Maruti Suzuki Fronx Variant Wise Features Explained In Detail know all details here मारुति की इस नई SUV Fronx का फीचर्स जान आप भी कहेंगे- अब तो यही लूंगा! 6 एयरबैग, थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट के अलावा बहुत कुछ खास, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Fronx Variant Wise Features Explained In Detail know all details here

मारुति की इस नई SUV Fronx का फीचर्स जान आप भी कहेंगे- अब तो यही लूंगा! 6 एयरबैग, थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट के अलावा बहुत कुछ खास

ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने अपनी नई SUV Fronx को अनवील किया है। यह कई एडवांस फीचर्स से लैस है। इसको जानने के बाद आप भी कहेंगे कि अब तो यही लूंगा! आइए जानते हैं इसके वैरिएंट में क्या मिलेगा?

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Jan 2023 04:19 PM
share Share
Follow Us on
मारुति की इस नई SUV Fronx का फीचर्स जान आप भी कहेंगे- अब तो यही लूंगा! 6 एयरबैग, थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट के अलावा बहुत कुछ खास

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने 2023 ऑटो एक्सपो में बलेनो-बेस्ड फ्रोंक्स और 5-डोर वाली जिम्नी को अनवील किया है। यह मार्च या अप्रैल 2023 के आसपास आने वाली पहली कॉम्पैक्ट कूप एसयूवी होगी। इसकी प्री-बुकिंग नेक्सा डीलरशिप और ऑनलाइन माध्यम से भी शुरू हो गई है। इसमें 6 एयरबैग, थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, हिल होल्ड असिस्ट और रोलओवर मिटिगेशन आदि शामिल है। यह कार 5-सीटर निसान मैग्नाइट, टाटा पंच और रेनॉल्ट किगर को टक्कर देगी। आइए जानते हैं कि इसके अलग-अलग वैरिएंट्स में क्या-क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Sigma 1.2L NA Petrol With Manual Transmission

  • टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
  • डुअल एयरबैग 
  • हिल-होल्ड असिस्ट 
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर 
  • हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप 
  • व्हील कवर के साथ स्टील व्हील
  • टू-टोन केबिन थीम
  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री 
  • कीलेस एंट्री एंड गो 
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • पावर्ड विंडो 
  • 60:40 रियर सीट स्प्लिट
  • रियर डिफॉगर
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम

Delta 1.2L NA Petrol With Manual & Automatic Transmission

  • क्रोम-गार्निश्ड फ्रंट ग्रिल
  • ORVMs पर टर्न इंडिकेटर्स 
  • रियर पार्सल ट्रे 
  • 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट 
  • यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • ओटीआर अपडेट 
  • फोर-स्पीकर साउंड सिस्टम
  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs
  • माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील
  • वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो
  • स्मार्टप्ले प्रो कनेक्टिविटी
  • वॉयस असिस्टेंस

Delta+ 1.2L NA Petrol & Delta+ 1.0L Turbo Petrol With Manual & Automatic Transmission

  • एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप्स
  • 16-इंच अलॉय व्हील्स

मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ Zeta 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल 

  • रियर वॉशर और वाइपर 
  • रियर एलईडी लाइट बार 
  • इनर डोर हैंडल पर क्रोम ट्रिम 
  • वायरलेस चार्जर 
  • पैडल शिफ्टर्स 
  • 6-स्पीकर ऑडियो
  • फास्ट यूएसबी चार्जिंग पॉइंट 
  • कलर्ड मल्टी-इंफो डिस्प्ले
  • पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप
  • हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट
  • रियर एसी वेंट्स 
  • फ्रंट फुटवेल इल्यूमिनेशन 
  • सुजुकी कनेक्टेड 
  • साइड और कर्टेन एयरबैग 
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा

Alpha 1.0L Turbo Petrol With Manual & Automatic Transmission

  • क्रूज कंट्रोल
  • हेड-अप डिस्प्ले 
  • 360-डिग्री कैमरा 
  • 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील
  • टू-टोन एक्सटीरियर शेड्स 
  • लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

यह भी पढ़ें- रतन टाटा की ड्रीम कार एक फिर सड़कों पर दौड़ेगी, इस पर पेट्रोल डलवाने का झंझट नहीं होगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।