Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Fronx Discount Offers February 2024

शोरूम जाकर तुरंत उठा लो मारुति फ्रोंक्स! ₹75000 का डिस्काउंट मिल रहा; अभी 6 लाख से कम में मिल जाएगी

मारुति फ्रोंक्स ने लॉन्चिंग के बाद से जो रफ्तार पकड़ी है वो लगातार बरकरार है। कंपनी के लिए ये टॉप सेलिंग मॉडल बन चुकी है। हर महीने ये कंपनी की टॉप-10 कारों की लिस्ट में शामिल हो रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 Feb 2024 07:43 AM
share Share

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने लॉन्चिंग के बाद से जो रफ्तार पकड़ी है वो लगातार बरकरार है। कंपनी के लिए ये टॉप सेलिंग मॉडल बन चुकी है। हर महीने ये कंपनी की टॉप-10 कारों की लिस्ट में शामिल हो रही है। ऐसे में कंपनी इसकी सेल को बढ़ाने के लिए इस महीने 75,000 रुपए का डिस्काउंट भी दे रही है। ये डिस्काउंट फ्रोंक्स के मॉडल ईयर 2023 और मॉडल ईयर 2024 पर अलग-अलग मिल रहा है। फ्रोंक्स खरीदने वालों को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज के तहत फायदा मिलेगा। कंपनी इसके पेट्रोल और CNG दोनों मॉडल पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। चलिए आपको इसके डिस्काउंट की पूरी लिस्ट दिखाते हैं।

फ्रोंक्स की कीमत में 10,000 रुपए तक इजाफा
मारुति फ्रोंक्स को खरीदना अब महंगा हो गया है। कंपनी ने इस SUV के वैरिएंट और फीचर्स के हिसाब से इसकी कीमतों में इजाफा किया है। जिसके चलते इस कार को खरीदने अब 10,000 रुपए तक महंगा हो गया है। कंपनी ने इसके सिग्मा 1.2 MT, डेल्टा 1.2 MT, सिग्मा 1.2 CNG, डेल्टा 1.2 CNG और डेल्टा प्लस 1.2 MT की कीमतों में 5000 रुपए तक बढ़ा दिए हैं। दूसरी तरफ, जेटा 1.0 टर्बो 6AT और अल्फा 1.0 टर्बो 6AT की कीमत में 10,000 रुपए तक का इजाफा किया है। फ्रोंक्स कूप-एसयूवी की नई एक्स-शोरूम कीमतें अब 7.51 लाख से 13.13 लाख रुपए तक हो गई हैं। 

फ्रोंक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इन इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर से जोड़ा गया है। इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी मिलता है। इसका माइलेज 22.89km/l है। मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। इसका व्हीलबेस 2520mm है। इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

फीचर्स के बात की जाए तो हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग के साथ साइड एंड कर्टेन एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेप्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स मलिते हैं। वहीं, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, लोड-लिमिटर के साथ सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा चुनिंदा वैरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, साइड और कर्टेन एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा और एक ऑटो-डिमिंग IRVM मिलता है।

ग्राफिक: नरेंद्र जिझोतिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख