इस छोटी SUV ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा, 2 महीने 26 हजार से ज्यादा यूनिट बिकीं; ₹7.50 लाख भी नहीं कीमत
मारुति सुजुकी की ऑल न्यू माइक्रो SUV फ्रोंक्स को भारतीय बाजार में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के साथ ही इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी थी।
मारुति सुजुकी की ऑल न्यू माइक्रो SUV फ्रोंक्स को भारतीय बाजार में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के साथ ही इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी थी। वहीं, इसकी डिलीवरी अप्रैल 2023 में शुरू हो गई थी। पिछले 3 महीने के दौरान कंपनी ने इसकी 25 हजार से ज्यादा यूनिट बेच दी हैं। फ्रोंक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 746,500 रुपए है। कंपनी ने इसे 10 वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 12,97500 रुपए तक जाती है। बता दें कि इसे फ्रोंक्स को बलेनो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। बढ़ती डिमांड के चलते इसका वेटिंग पीरियड 10 महीने से ज्यादा पहुंच गया है।
फ्रोंक्स की इंजन डिटेल
फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इन इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर से जोड़ा गया है। इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी मिलता है। इसका माइलेज 22.89km/l तक मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- 5 लाख यूनिट की बिक्री के साथ इस कार ने रचा इतिहास; पेट्रोल, CNG, ईवी में मौजूद; कीमत 5.59 लाख
मारुति फ्रोंक्स के फीचर्स
फ्रोंक्स के फीचर्स के बात की जाए तो इसमें 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।
ये भी पढ़ें- लॉन्चिंग के कुछ घंटे में ही इस मोटरसाइकिल को 2500 बुकिंग मिली, वेटिंग पीरियड 3 महीने तक पहुंचा
फ्रोंक्स के सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग के साथ साइड एंड कर्टेन एयरबैक, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेप्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स मलिते हैं। फ्रोंक्स का अभी क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है। मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। इसका व्हीलबेस 2520mm है। इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।