23km/l का माइलेज देने वाली मारुति फ्रोंक्स पर पहली बार आया तगड़ा डिस्काउंट, मौका जाने से पहले लूट लो ये ऑफर
कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी फ्रोंक्स एसयूवी पर पहली बार छूट दे रही है। मारुति फ्रोंक्स 23km/l का माइलेज देती है। अगर आप ये कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ये मौका हाथ से न जाने दें।
मारुति सुजुकी ने इस साल के शुरुआत में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2023 में जिम्नी के साथ फ्रोंक्स को अनवील किया था। लॉन्चिंग के बाद से ही फ्रोंक्स इंडियन मार्केट में डिमांड पर है। यह मारुति की बलेनो कार पर बेस्ड है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) वर्तमान में भारत में 7.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बिक्री पर है। लॉन्चिंग के बाद से बलेनो-बेस्ड इस क्रॉसओवर को इस महीने पहली बार छूट मिली है। जो ग्राहक इस एसयूवी को अभी खरीदते हैं, वे अभी अपना काफी पैसा बचा सकते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
25,000 रुपये तक का ऑफर
मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) पांच वैरिएंट्स सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा, प्लस, जेटा और अल्फा में पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शन में उपलब्ध है। इस मॉडल पर मिलने वाले छूट की बात करें तो इसके पेट्रोल वैरिएंट पर वर्तमान में 25,000 रुपये तक का ऑफर मिल रहा है। इस पर 15,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है और 10,000 का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। ये ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक वैलिड है।
इंजन पावरट्रेन
इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो फ्रोंक्स दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें एक 1.2-लीटर NA पेट्रोल और एक 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलता है। पहले वाले को 5-स्पीड मैनुअल और एक AMT यूनिट के साथ जोड़े जाने पर 89bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करने के लिए तैयार किया गया है। इस बीच अधिक पावरफुल टर्बो मोटर 99bhp और 147Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बाद वाला 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके अलावा फ्रोंक्स के सिग्मा और डेल्टा वैरिएंट को कंपनी-फिटेड सीएनजी किट ऑप्शन के साथ 8.41 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।