Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki dezire becomes the companys best selling car in december 2023

₹6.52 लाख की इस कार ने बना दिया ग्राहकों को दीवाना; बिक्री में निकाल दी स्विफ्ट, बलेनो और वैगनआर की हेकड़ी

भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने दिसंबर, 2023 की बिक्री का आंकड़ा रिलीज कर दिया। मारुति की डिजायर पिछले महीने कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कर रही।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 16 Jan 2024 10:35 AM
share Share
Follow Us on
₹6.52 लाख की इस कार ने बना दिया ग्राहकों को दीवाना; बिक्री में निकाल दी स्विफ्ट, बलेनो और वैगनआर की हेकड़ी

भारत में सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने पिछले महीने यानी दिसंबर, 2023 की बिक्री का आंकड़ा रिलीज कर दिया है। पिछले महीने बिक्री के मामले में मारुति डिजायर (Maruti Dzire) स्विफ्ट, बलेनो, वैगनआर और ब्रेजा को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गई। मारुति डिजायर ने पिछले महीने 16.80 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 14,012 यूनिट्स कार की बिक्री की। जबकि साल 2022 के दिसंबर महीने में यही आंकड़ा 11,997 यूनिट्स थी। हालांकि, डिजायर की बिक्री में मासिक आधार पर 12.23 पर्सेंट की गिरावट आई है। आइए जानते हैं पिछले महीने मारुति सुजुकी की दूसरी कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।

इस 7–सीटर ने कर दिया कमाल
मारुति सुजुकी की कार बिक्री में दूसरे नंबर पर कंपनी की बेस्ट सेलिंग 7–सीटर अर्टिगा (Ertiga) है। पिछले महीने मारुति की अर्टिगा ने 5.72 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 12,975 यूनिट्स कार की बिक्री की। जबकि यही आंकड़ा दिसंबर, 2022 में 12,273 यूनिट्स थी। बिक्री में तीसरे नंबर पर पिछले महीने मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) रही। मारुति ब्रेजा ने 14.68 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 12,884 यूनिट्स बिक्री की। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रही मारुति स्विफ्ट ने 1.81 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ पिछले महीने 11,843 यूनिट्स कार बिक्री की।

धड़ाम से गिरी इस बेस्ट सेलिंग कार की बिक्री
पिछले महीने बिक्री में 36.99 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ बलेनो ने 10,669 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि मारुति ईको ने 5.17 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 10,034 यूनिट्स बिक्री की। पिछले महीने बिक्री में सातवें नंबर पर फ्रोंक्स रही जिसने 9,693 यूनिट्स कार की बिक्री की। इसके अलावा, पिछले महीने मारुति वैगनआर ने 15.75 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 8,578 यूनिट्स कार की बिक्री की। वहीं, ग्रैंड विटारा ने 13.24 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 6,988 यूनिट्स जबकि ऑल्टो ने 71.13 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ सिर्फ 2,497 यूनिट्स कार की बिक्री की। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें