Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Celerio Waiting Period in 20 Cities in India

फुल टैंक पर 853Km दौड़गी ये कार, हाई डिमांड के चलते 180 दिन हुआ वेटिंग पीरियड; इन शहरों में जल्दी मिलेगी

मारुति की मोस्ट माइलेज हैचबैक में एक नाम सेलेरियो का भी शामिल है। ये दूसरी हैचबैक की तुलना में सबसे ज्यादा माइलेज देती है। ये एक लीटर पेट्रोल में 26.68 Km और एक किलो CNG में 35.60 Km का माइलेज देगी।

Narendra Jijhontiya लाइ हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 26 Sep 2023 09:58 AM
share Share

मारुति सुजुकी की मोस्ट माइलेज हैचबैक में एक नाम सेलेरियो का भी शामिल है। ये कंपनी की सभी हैचबैक की तुलना में सबसे ज्यादा माइलेज देती है। कंपनी के मुताबिक, ये एक लीटर पेट्रोल में 26.68 Km और एक किलो CNG में 35.60 Km का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.37 लाख रुपए है। कंपनी इस महीने इस हैचबैक पर 64 हजार रुपए का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। इसमें 40 हजार रुपए तक कैश, 20 हजार रुपए तक एक्सचेंज और 4000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। देश के 20 अलग-अलग शहरों में इस कार पर 3 महीने (180 दिन) तक की वेटिंग चल रही है।

फुल टैंक पर 853Km का सफर
सेलेरियो में 32 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। आप इसके टैंक को फुल कराकर 26.68 km प्रति लीटर माइलेज के हिसाब से 853Km का सफर तय कर पाएंगे। यानी आप दिल्ली से भोपाल, दिल्ली से उदयपुर, दिल्ली से प्रयागराज यहां तक की दिल्ली से श्रीनगर का सफर तय क रहे हैं तब आपको पेट्रोल डलवाने की टेंशन नहीं रहेगी। माइलेज के मामले में सेलेरियो के सामने मारुति के सभी मॉडल के साथ टाटा, हुंडई समेत दूसरी कंपनियों की कारें भी फेल हैं।

1000cc को इंजन मिलेगा
सेलेरियो में K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। ये स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आता है। ये इंजन 66 hp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके LXI वैरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलता। कंपनी के दावा के मुताबिक, इसका माइलेज 26.68 kmpl है।

बाहर से बेहद खूबसूरत कार
सेलेरियो में नया रेडिएंट फ्रंट ग्रिल, शार्प हेडलाइट यूनिट और फॉग लाइट केसिंग मिलता है। ब्लैक एक्सेंट वाला फ्रंट बंपर ङी दिया है। इसमें कुछ एलिमेंट एस-प्रेसो से भी लिए गए हैं। कार का साइड प्रोफाइल भी आउटगोइंग मॉडल की तुलना में पूरी तरह से अलग है। इसमें 15-इंच के अलॉय व्हील नए डिजाइन के साथ दिए हैं। पीछे की तरफ बॉडी कलर्ड रियर बंपर, फ्लुइड लुकिंग टेललाइट्स और एक कर्वी टेलगेट मिलता है।

कार में प्रीमियम इंटीरियर
सेलेरियो में स्पेस को बढ़ाया गया है। कार के अंदर फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। कार में शार्प डैश लाइन्स के साथ सेंटर-फोकस विजुअल अपील, क्रोम एक्सेंट के साथ ट्विन-स्लॉट एसी वेंट्स, नया गियर शिफ्ट डिजाइन और अपहोल्स्ट्री के लिए नया डिजाइन दिया है। इसमें 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है।

12 सेफ्टी फीचर्स से लैस
कार में डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट (फर्स्ट-इन सेगमेंट) के साथ इसमें कुल 12 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि नई सेलेरियो फ्रंटल-ऑफसेट, साइड क्रैश और पैदल पैसेंजर सेफ्टी जैसे सभी भारतीय सुरक्षा नियमों का पालन करती है। इसे कुल 6 कलर्स जैसे सॉलिड फायर रेड और स्पीडी ब्लू के साथ आर्कटिक व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्लिस्निंग ग्रे, कैफीन ब्राउन, रेड और ब्लू में खरीद सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख