Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Celerio CSD Price Vs Ex-Showroom Price Comparison

मारुति इस कार पर GST का 1 रुपया भी नहीं ले रही, कीमत रह गई ₹4.59 लाख; जानिए कहां मिलेगा ऑफर

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की मोस्ट माइलेज हैचबैक सेलेरियो अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD में भी उपलब्ध हो गई है। इस कार को अब देश की सेवा करने वाले जवान भी खरीद पाएंगे।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 Dec 2023 09:06 AM
share Share

मारुति सुजुकी की मोस्ट माइलेज हैचबैक सेलेरियो अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD में भी उपलब्ध हो गई है। इस कार को अब देश की सेवा करने वाले जवान भी खरीद पाएंगे। CSD में इसकी शुरुआती कीमत एक्स-शोरूम की तुलना में 76,546 रुपए कम होगी। वहीं, टॉप वैरिएंट खरीदने पर 1,05,274 रुपए का फायदा होगा। कंपनी देश के जवानों को इस कार की कीमत पर GST नहीं लेगी। जिसके चलते ये कार इतनी सस्ती मिल जाएगी।

CDS में सेलेरियो हैचबैक के कुल 8 वैरिएंट मिलेंगे। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन शामिल हैं। इसे पेट्रोल और CNG वैरिएंट में भी खरीद पाएंगे। आम लोगों के लिए सेलेरियो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,36,500 रुपए है। जबकि CSD के लिए इसकी कीमत 4,59,954 रुपए से शुरू होगी। यानी बेस वैरिएंट 76,546 रुपए सस्ता मिलेगा। चलिए सबसे पहले आपको पूरी प्राइस लिस्ट दिखाते हैं।

1000cc को इंजन मिलेगा
सेलेरियो में K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। ये स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आता है। ये इंजन 66 hp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके LXI वैरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलता। कंपनी के दावा के मुताबिक, इसका माइलेज 26.68 kmpl है।

बाहर से बेहद खूबसूरत कार
सेलेरियो में नया रेडिएंट फ्रंट ग्रिल, शार्प हेडलाइट यूनिट और फॉग लाइट केसिंग मिलता है। ब्लैक एक्सेंट वाला फ्रंट बंपर ङी दिया है। इसमें कुछ एलिमेंट एस-प्रेसो से भी लिए गए हैं। कार का साइड प्रोफाइल भी आउटगोइंग मॉडल की तुलना में पूरी तरह से अलग है। इसमें 15-इंच के अलॉय व्हील नए डिजाइन के साथ दिए हैं। पीछे की तरफ बॉडी कलर्ड रियर बंपर, फ्लुइड लुकिंग टेललाइट्स और एक कर्वी टेलगेट मिलता है।

कार में प्रीमियम इंटीरियर
सेलेरियो में स्पेस को बढ़ाया गया है। कार के अंदर फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। कार में शार्प डैश लाइन्स के साथ सेंटर-फोकस विजुअल अपील, क्रोम एक्सेंट के साथ ट्विन-स्लॉट एसी वेंट्स, नया गियर शिफ्ट डिजाइन और अपहोल्स्ट्री के लिए नया डिजाइन दिया है। इसमें 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है।

12 सेफ्टी फीचर्स से लैस
कार में डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट (फर्स्ट-इन सेगमेंट) के साथ इसमें कुल 12 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि नई सेलेरियो फ्रंटल-ऑफसेट, साइड क्रैश और पैदल पैसेंजर सेफ्टी जैसे सभी भारतीय सुरक्षा नियमों का पालन करती है। इसे कुल 6 कलर्स जैसे सॉलिड फायर रेड और स्पीडी ब्लू के साथ आर्कटिक व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्लिस्निंग ग्रे, कैफीन ब्राउन, रेड और ब्लू में खरीद सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख