Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Celerio Best Mileage Petrol Car In India All Time

इस कार का फुल टैंक कराकर 5 लोग 853Km का सफर तय कर लेंगे, एक का खर्च 170 रुपए आएगा

रवि सक्सेना नोएडा में रहते हैं। नौकरी करने के लिए डेली गुरुग्राम (गुडगांव) जाना होता है। यानी डेली लगभग 90-100 किलोमीटर का सफर पक्का है। इस सफर के दौरान उन्हें 5 लीटर पेट्रोल खर्च करना पड़ता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Oct 2022 01:53 PM
share Share

रवि सक्सेना नोएडा में रहते हैं। नौकरी करने के लिए डेली गुरुग्राम (गुडगांव) जाना होता है। यानी डेली लगभग 90-100 किलोमीटर का सफर पक्का है। इतने सफर के दौरान उन्हें रोजाना 5 लीटर पेट्रोल खर्च करना पड़ता है। यानी 500 रुपए तो सिर्फ पेट्रोल में ही खर्च हो जाते हैं। इस हिसाब से महीने की 30 दिन में ये फिगर 15,000 रुपए का हो जाता है। कार का सफर सेफ और लग्जरी का फील तो देता है, लेकिन इतने खर्च से महीने का बजट भी गड़बड़ा जाता है। ऐसे में रवि ने अपनी पुरानी कार को बेचकर न्यू मारुति सेलेरियो खरीदी। ये भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा माइलेज वाली पेट्रोल कार है। ये एक लीटर पेट्रोल में 26.68 km का माइलेज देती है। इसके CNG वैरिएंट का माइलेज 35.60 km/kg है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.25 लाख रुपए है। अब रवि को राहत है। यानी आप अपने लिए एक सस्ती पेट्रोल हैचबैक तलाश रहे हैं, तब सेलेरियो एक ऑप्शन बन सकती है।

फुल टैंक में 853Km का सफर कर पाएंगे
मारुति सेलेरियो में 32 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। यानी आप इसका फुल टैंक करता हैं तब 26.68 km/l के हिसाब से आप 853Km का सफर तय कर पाएंगे। यानी आप दिल्ली से भोपाल जा रहे हैं तब आपको रास्ते में पेट्रोल डलाने की जरूरत नहीं होगी। दिल्ली से भोपाल की दूरी 786 किलोमीटर है। इसी तरह आप दिल्ली से उदयपुर करीब 733km, दिल्ली से प्रयागराज करीब 742km, दिल्ली से श्रीनगर करीब 794km की दूरी भी एक बार फुल टैंक कराकर कर पाएंगे। कुल मिलाकर 5 लोग अपनी लोकेशन से 853Km का सफर कर पाएंगे। यानी एक आदमी का खर्च 170 रुपए आएगा।

मारुति सेलेरियो का इंजन
नई सेलेरियो में नया K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। ये स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आता है। ये इंजन 66 hp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में 2 hp का पावर और 1 Nm का टॉर्क कम जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा है। इसके LXI वैरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलेगा। कंपनी का दावा है कि ये इसका माइलेज 26.68 kmpl है, जो मौजूदा मॉडल की तुलना में 23% ज्यादा है।

मारुति सेलेरियो का एक्सटीरियर
सेलेरियो में 3D स्कल्प्टेड एक्सटीरियर बॉडी प्रोफाइल के साथ नया रेडिएंट फ्रंट ग्रिल, शार्प हेडलाइट यूनिट और फॉग लाइट केसिंग मिलेगा। ब्लैक एक्सेंट वाला फ्रंट बंपर भी नया है। इसमें कुछ एलिमेंट एस-प्रेसो से भी लिए गए हैं। कार का साइड प्रोफाइल भी आउटगोइंग मॉडल की तुलना में पूरी तरह से अलग दिखता है। इसमें 15-इंच के अलॉय व्हील नए डिजाइन के साथ दिए हैं। पीछे की तरफ बॉडी कलर्ड रियर बंपर, फ्लुइड लुकिंग टेललाइट्स और एक कर्वी टेलगेट मिलता है।

मारुति सेलेरियो का इंटीरियर
सेलेरियो अब पैसेंजर्स को ज्यादा स्पेस मिलेगा। कार के अंदर फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। कार में शार्प डैश लाइन्स के साथ सेंटर-फोकस विजुअल अपील, क्रोम एक्सेंट के साथ ट्विन-स्लॉट एसी वेंट्स, नया गियर शिफ्ट डिजाइन और अपहोल्स्ट्री के लिए नया डिजाइन दिया है। इसमें 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। सीट और अपहोल्स्ट्री मेटेरियल बेसिक है।

मारुति सेलेरियो के सेफ्टी फीचर्स
इस कार में डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट (फर्स्ट-इन सेगमेंट) के साथ इसमें कुल 12 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि नई सेलेरियो फ्रंटल-ऑफसेट, साइड क्रैश और पैदल यात्री सुरक्षा जैसे सभी भारतीय सुरक्षा नियमों का पालन करती है। इसे कुल 6 कलर्स में खरीद पाएंगे जिसमें सॉलिड फायर रेड और स्पीडी ब्लू के साथ आर्कटिक व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्लिस्निंग ग्रे, कैफीन ब्राउन, रेड और ब्लू शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख