मारुति सुजुकी ग्राहकों के लिए आई बुरी खबर! आज से महंगी हो गईं कारें, जानिए अब कितना ज्यादा देना पड़ेगा
मारुति सुजुकी कार खरीदने का प्लान कर रहे ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर आई है। जी हां, क्योंकि, मारुति सुजुकी ने अपनी कार और SUVs की कीमतों में वृद्धि की है। आइए जानें कि कितने फीसद की बढ़ोतरी हुई है?
मारुति सुजुकी कार खरीदने का प्लान कर रहे ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर आई है। जी हां, क्योंकि, मारुति सुजुकी ने अपनी कार और SUVs की कीमतों में वृद्धि की है। मारुति सुजुकी ने 16 जनवरी को इसकी घोषणा की है। कंपनी ने अपने कई मॉडलों के एक्स-शोरूम प्राइस में लगभग 1.1 फीसद की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई कीमतें आज यानी कि 16 जनवरी से लागू हो जाएंगी। इसका मतलब है कि अब आपको मारुति की नई कार खरीदने के लिए लगभग एक फीसद ज्यादा अदा करना होगा। हालांकि, अभी कंपनी ने मॉडल वाइज प्राइस हाइक को रिवील नहीं किया है।
यह भी पढ़ें- महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी में मत होइए कंफ्यूज, फीचर, पावर और डायमेंशन देख तभी खरीदें! नहीं तो बाद में पछताएंगे
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने दिसंबर में इस प्राइस हाइक की जानकारी दी थी। कंपनी ने बताया था कि यह प्राइस हाइक कारों की मैन्युफैक्चरिंग करने में आने वाली लागत को मेंटेन करने के लिए जरूरी थी। कंपनी ने बताया कि यह प्राइस हाइक मारुति कारों के मॉडलों के लिए अलग-अलग होगी।
जिम्नी और फ्रोंक्स की ताबड़तोड़ बुकिंग
पिछले हफ्ते नोएडा में इंडिया ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में दो नए मॉडल - जिम्नी और फ्रोंक्स को अनवील किया था। मारुति जिम्नी की बुकिंग शुरू होते ही मारुति के ग्राहकों ने इसे ताबड़तोड़ तरीके से बुक किया। जिम्नी का निर्माण कंपनी के गुरुग्राम प्लांट में किया जा रहा है।
भारत में ही हो रही 5-डोर जिम्नी की मैन्युफैक्चरिंग
भारत एकमात्र देश है, जहां जिम्नी मॉडल के 5-डोर वाले वैरिएंट को मैन्युफैक्चर किया जा रहा है। इसको भारत से अन्य बाजारों में भी निर्यात किया जाएगा। जिम्नी और फ्रोंक्स दोनों के लिए बुकिंग भी खुल गई है और कंपनी के नेक्सा रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से बेची जाएंगी। वर्तमान में कंपनी की कुल ऑर्डर बुकिंग लगभग 3.2 लाख यूनिट है, जो पिछले साल लगभग 4 लाख यूनिट थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।