पिछले साल सबसे ज्यादा घरों में पहुंची यह SUV, कीमत ₹8.34 लाख; देखें टॉप–5 में कौन–कौन
भारत में सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) ने पिछले साल सब–कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे अधिक बिक्री की। टॉप–5 की लिस्ट में दो कारें टाटा की भी रही।
भारत के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिड–साइज कॉम्पैक्ट SUV की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण एंट्री लेवल हैचबैक और एसयूवी के बीच कम होता हुआ कीमतों का अंतर है। इसके अलावा, ग्राहकों को कॉम्पैक्ट एसयूवी में हैचबैक की तुलना में अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस, अधिक बूट स्पेस और केविन के अंदर इंटरनल स्पेस मिलता है। ऐसे में पिछले कुछ सालों में ग्राहक सब–4 मीटर एसयूवी की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। आइए जानते हैं पिछले साल सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले टॉप–5 कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में विस्तार से।
नंबर–1 बन गई मारुति सुजुकी ब्रेजा
पिछले साल यानी 2023 में भारत में सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की सब–4 मीटर एसयूवी ब्रेजा ने सबसे अधिक 1,70,588 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि साल 2022 में मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) ने कुल 1,30,563 यूनिट कार की बिक्री की थी। यानी की मारुति ब्रेजा की बिक्री में सालाना आधार पर 31 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। बता दें कि मारुति ब्रेजा की शुरुआती (एक्स–शोरूम) कीमत 8.34 लाख रुपये है। वहीं, इस लिस्ट में 1,70,311 यूनिट बिक्री के साथ टाटा नेक्सन (Tata Nexon) दूसरे नंबर पर रही। टाटा नेक्सन की बिक्री में सालाना आधार पर 1 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई।
टॉप–5 में रहा टाटा और मारुति की कारों का जलवा
पिछले साल कार बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टाटा पंच (Tata Punch) रही। टाटा पंच ने पिछले साल 16 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,50,182 यूनिट कार की बिक्री की। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) रही। हुंडई वेन्यू ने पिछले साल 7 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,29,278 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) रही। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने पिछले साल कुल 94,393 यूनिट कार की बिक्री की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।