ना हुंडई ना टाटा, CNG कार के लिए लोग इस कंपनी के शोरूम जा रहे; 6 महीने में बेच डालीं 1.15 लाख से ज्यादा कारें
जब पेट्रोल ने 100 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा पार किया था तब ऑटो इंडस्ट्री में CNG कारों की डिमांड तेजी से बूस्ट हुई थी। जिसके चलते CNG कारों की वेटिंग भी लंबी हुई। इस सेगमेंट में इस कंपनी का दबदबा है।
जब पेट्रोल ने 100 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा पार किया था तब ऑटो इंडस्ट्री में CNG कारों की डिमांड तेजी से बूस्ट हुई थी। जिसके चलते CNG कारों की वेटिंग भी लंबी हुई। साथ ही, कई कंपनियों ने ज्यादा से ज्यादा CNG कारों पर फोकस किया। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी का एक तरफ दबदबा है। इसकी बड़ी वहज उसके लगभग सभी मॉडल CNG के साथ आते हैं। मारुति ने अपनी ऑल न्यू फ्रोंक्स का भी CNG वर्जन लॉन्च कर दिया है। दूसरी तरफ, हुंडई और टाटा मोटर्स तेजी से CNG कारें लॉन्च कर रहे हैं। हालांकि, इस सेगमेंट में मारुति के सामने दूसरी कंपनियां पूरी तरह फेल हैं।
साल 2022 के पहले 6 महीने यानी जनवरी से जून तक की बात की जाए तो मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 115,484 CNG कारें बेची हैं। उसके पास ओवरऑल CNG कारों का 16.6% मार्केट शेयर भी रहा। दूसरी तरफ, हुंडई ने इस टाइम ड्यूरेशन के दौरान 22,625 और टाटा मोटर्स ने 15,965 CNG कार बेचीं। चलिए आपको ग्राफिक की मदद से दिखाते हैं कि CNG सेगमेंट में किस कंपनी का कितना दबदबा है। ये डेटा वाहन द्वारा रिलीज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।