Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Baleno discount offer up to Rs 44000 in Jan 2024 check details here

धड़ल्ले से बिक रही ₹6.61 लाख की इस मारुति कार पर आया तगड़ा डिस्काउंट, 30 किमी. है इसका माइलेज; फटाफट उठा लीजिए

भारतीय बाजार में धड़ल्ले से बिकने वाली ₹6.61 लाख की मारुति बलेनो पर कंपनी इस समय तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रही है। कार का CNG वैरिएंट बड़े आराम से 30 km/kg का माइलेज देने में सक्षम है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 8 Jan 2024 05:46 AM
share Share

नए साल पर मारुति सुजुकी अपनी कई कारों पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। जनवरी 2024 में मारुति सुजुकी ने वैगनआर के अलावा अपनी मोस्ट डिमांडिंग कार बलेनो पर भी तगड़ा डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। मारुति सुजुकी बलेनो वर्तमान में 6.61 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक्री पर है। यह चार वैरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी मॉडल इयर के आधार पर बेनिफिट ऑफर कर रही है। कंपनी MY2023 (Model Year 2023) स्टॉक पर अधिकतम छूट है जनवरी 2024 में ग्राहकों को बलेनो हैचबैक पर 40,000 रुपये से ज्यादा की छूट मिल रही है। आइए नीचे दिए चार्ट में इसकी डिटेल्स चेक करते हैं।

यह भी पढ़ें- जीरो डाउनपेमेंट कर घर ले जाइए यामाहा की ये बाइक्स, आ गया पोंगल ऑफर; अभी लेने पर ये बेनिफिट भी मिलेंगे

डिस्काउंट MY 2024 Model MY 2023 Model
कैश डिस्काउंट Rs. 10,000 Rs. 25,000
एक्सचेंज बोनस Rs. 15,000 Rs. 15,000
कॉर्पोरेट बोनस Rs. 4,000 Rs. 4,000
टोटल Rs. 29,000 Rs. 44,000

मारुति बलेनो पर कितना डिस्काउंट?

मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक चार वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा वैरिएंट शामिल है, जहां तक ​​छूट की बात है, तो मॉडल इयर 2024 के स्टॉक पर कंपनी 29,000 रुपये तक का लाभ ग्राहकों को दे रही है। दूसरी ओर 2023 मॉडल पर कंपनी सबसे ज्यादा 44,000 रुपये तक की छूट दे रही है। ये ऑफर नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस के रूप में उपलब्ध है।

इंजन पावरट्रेन

मारुति बलेनो को पावर देने वाला 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल और एक AMT यूनिट से कनेक्टेड है। इस इंजन को 88bhp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए तैयार किया गया है। इसके अलावा डेल्टा और जेटा वैरिएंट पर कंपनी-फिटेड सीएनजी किट ऑप्शन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख