Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki baleno becomes the best selling car in January 2024

₹6.66 लाख की इस कार ने कर दिया सबका गेम ओवर! स्विफ्ट, पंच और वैगनआर को पछाड़कर बिक्री में बन गई नंबर–1

मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) जनवरी 2024 में सबसे अधिक कार बेचकर बिक्री में टॉप पर पहुंच गई। मारुति बलेनो ने टाटा पंच, नेक्सन और मारुति स्विफ्ट को पीछे छोड़ दिया।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 Feb 2024 06:28 AM
share Share

पिछले महीने यानी जनवरी, 2024 की कार बिक्री का आंकड़ा रिलीज हो गया है। देश में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की पॉपुलर बलेनो सबको पीछे छोड़ते हुए नंबर–1 पर काबिज हो गई है। मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) ने पिछले महीने कुल 19,630 यूनिट कार की बिक्री की। मारुति बलेनो की सालाना आधार पर बिक्री में 20 पर्सेंट का इजाफा हुआ। बता दें कि जनवरी, 2023 में मारुति सुजुकी बलेनो ने कुल 16,357 यूनिट कार की बिक्री की थी। बता दें कि मारुति बलेनो की शुरुआती (एक्स–शोरूम) कीमत 6.66 लाख रुपये से शुरू होकर 9.88 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते हैं पिछले महीने हुई कार बिक्री के बारे में विस्तार से।

टाटा पंच की बिक्री में हुआ 50 पर्सेंट का इजाफा
दूसरी ओर कार बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा पंच रही। टाटा पंच ने पिछले महीने कुल 17,978 यूनिट कार की बिक्री की। बता दें कि टाटा पंच की सालाना आधार पर बिक्री में 50 पर्सेंट का इजाफा हुआ। जबकि जनवरी, 2023 में टाटा पंच की कुल बिक्री 12,006 यूनिट रही थी। जबकि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सालाना आधार पर 13 पर्सेंट की गिरावट के साथ मारुति सुजुकी वैगनआर रही। मारुति सुजुकी वैगनआर ने जनवरी महीने में कुल 17,756 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, मारुति वैगन एलआर ने जनवरी, 2023 में कुल 20,466 यूनिट कार की बिक्री की थी।

घट गई मारुति स्विफ्ट की बिक्री
बिक्री की इस लिस्ट में 10 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 17,182 यूनिट कार बेचकर टाटा नेक्सन चौथे नंबर पर रही। दूसरी ओर कार बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मारुति सुजुकी डिजायर रही। मारुति डिजायर ने पिछले महीने कुल 16,773 यूनिट कार की बिक्री की। बता दें कि मारुति डिजायर ने सालाना आधार पर 48 पर्सेंट की बढ़ोतरी दर्ज की। जबकि छठे नंबर पर 7 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही। मारुति स्विफ्ट ने पिछले महीने 15,370 यूनिट कार की बिक्री की। 

64 पर्सेंट बढ़ गई स्कॉर्पियो की बिक्री
कार बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी ब्रेजा सातवें नंबर पर रही। मारुति ब्रेजा ने पिछले महीने 7 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 15,303 यूनिट कार की बिक्री की। इस लिस्ट में आठवें नंबर पर मारुति सुजुकी अर्टिगा रही। मारुति अर्टिगा ने सालाना आधार पर 50 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 14,632 यूनिट कार की बिक्री की। कार बिक्री की इस लिस्ट में महिंद्रा स्कार्पियो 64 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 14,293 यूनिट कार बेचकर 9वें नंबर पर रही। जबकि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पिछले महीने 13,643 यूनिट कार बेचकर दसवें नंबर पर रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख