Maruti Suzuki Baleno attract discounts of up to Rs 42000 in Dec 2023 check all details here ₹6.61 लाख की इस कार पर आई साल की सबसे बड़ी छूट, स्टॉक खत्म करने के चक्कर में कंपनी; 30 किमी. इसका माइलेज, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Baleno attract discounts of up to Rs 42000 in Dec 2023 check all details here

₹6.61 लाख की इस कार पर आई साल की सबसे बड़ी छूट, स्टॉक खत्म करने के चक्कर में कंपनी; 30 किमी. इसका माइलेज

दिसंबर 2023 में मारुति सुजुकी की बलेनो पर 42,000 रुपये की छूट मिल रही है। मारुति की बलेनो चार वैरिएंट्स में उपलब्ध है। भारत में इसकी कीमतें 6.61 लाख रुपये से शुरू होती हैं। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 7 Dec 2023 04:02 PM
share Share
Follow Us on
₹6.61 लाख की इस कार पर आई साल की सबसे बड़ी छूट, स्टॉक खत्म करने के चक्कर में कंपनी; 30 किमी. इसका माइलेज

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। मारुति बलेनो साल के अंत दिसंबर 2023 में भारी छूट के साथ बिक्री पर है। मारुति सुजुकी की बलेनो 6.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। ग्राहक इस प्रीमियम हैचबैक पर 42,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस भी शामिल हैं, जो 31 दिसंबर 2023 तक वैलिड है। आइए जरा विस्तार से इस डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स जानते हैं।

बलेनो पर डिस्काउंट ऑफर

बलेनो पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो इसके मैनुअल और ऑटोमैटिक वैरिएंट पर अधिकतम 42,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 25,000 रुपये तक की नकद छूट शामिल है। इसके अलावा कंपनी इस पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 2,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी ऑफर कर रही है। दूसरी ओर समान एक्सचेंज और कॉर्पोरेट ऑफर के अलावा इसके सीएनजी वैरिएंट पर केवल 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।

इंजन पावरट्रेन

इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो बलेनो 1.2-लीटर एनए पेट्रोल इंजन से सुसज्जित है जो पांच-स्पीड मैनुअल और एक एएमटी इकाई से जुड़ा है। यह मोटर BS6 2.0-अनुपालक है और 88bhp और 113Nm का पीक टॉर्क पैदा करने के लिए तैयार है। इसके अलावा, डेल्टा और ज़ेटा वेरिएंट में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ कंपनी-फिटेड सीएनजी किट विकल्प भी हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।