Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Arena December 2023 discounts and year end sales

मारुति ने ग्राहकों के लिए खोला ऑफर्स का पिटारा; वैगनआर, स्विफ्ट समेत इन 6 कारों पर तगड़ा डिस्काउंट

मारुति सुजुकी ने अपने दिसंबर 2023 के डिस्काउंट का एलान कर दिया है। ये कंपनी का ईयर-एंड ऑफर भी है। इस साल का ये आखिरी ऑफर भी रहेगा। हम एरिना डीलरशिप पर मिलने वाली कारों के ऑफर्स बता रहे हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 Dec 2023 09:08 AM
share Share

Maruti Suzuki December 2023 Discounts: मारुति सुजुकी ने अपने दिसंबर 2023 के डिस्काउंट का एलान कर दिया है। ये कंपनी का ईयर-एंड ऑफर भी है। इस साल का ये आखिरी ऑफर भी रहेगा। हम यहां पर मारुति एरिना डीलरशिप पर मिलने वाली कारों के ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं। कंपनी जिन कारों पर डिस्काउंट दे रही है उसमें ऑल्टो, एस-प्रेसो, सेलेरियो, स्विफ्ट, वैगनआर और डिजायर शामिल हैं। कंपनी ब्रेजा और अर्टिगा पर कोई ऑफर नहीं दे रही है। ग्राहकों को इन कारों पर कंज्यूमर ऑफर और एक्सचेंज बोनस के तहत फायदा मिलेगा। चलिए जल्दी से इन ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

मारुति इस महीने अपनी ऑल्टो K10 पेट्रोल पर 50 हजार रुपए का ऑफर दे रही है। इसमें 35000 रुपए का कंज्यूमर ऑफर और 15000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है। ऑल्टो K10 CNG पर 40 हजार रुपए का ऑफर दे रही है। इसमें 25000 रुपए का कंज्यूमर ऑफर और 15000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है। एस प्रेसो पर 55 हजार रुपए का ऑफर दे रही है। इसमें 35000 रुपए का कंज्यूमर ऑफर और 20000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

स्विफ्ट पेट्रोल पर 45 हजार रुपए का ऑफर दे रही है। इसमें 25000 रुपए का कंज्यूमर ऑफर और जो कार 7 साल से कम पुरानी है उन पर 25000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं, जो कार 7 साल से ज्यादा पुरानी हैं उन पर 15000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वैगनआर पेट्रोल पर 45 हजार रुपए का ऑफर दे रही है। इसमें 25000 रुपए का कंज्यूमर ऑफर और जो कार 7 साल से कम पुरानी है उन पर 25000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं, जो कार 7 साल से ज्यादा पुरानी हैं उन पर 15000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है।

सेलेरियो पर 55 हजार रुपए का ऑफर दे रही है। इसमें 35000 रुपए का कंज्यूमर ऑफर और 20000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है। डिजायर पेट्रोल पर 20 हजार रुपए का ऑफर दे रही है। इसमें 10000 रुपए का कंज्यूमर ऑफर और 10000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है। कंपनी अपनी मोस्ट सेलिंग SUV ब्रेजा और अर्टिगा पर किसी तरह का डिस्काउंट नहीं दे रही है।

नोट: मारुति एरिना द्वारा मिलने वाला ये ऑफर आपके शहर और डीलर्स के हिसाब से बदल सकता है। इसमें ग्राहकों को एडिशनल डिस्काउंट भी मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें