जनवरी में बुक करेंगे मारुति कार, तो गणेश चतुर्थी पर मिलेगी डिलीवरी; देखें 13 मॉडल की वेटिंग लिस्ट
आप मारुति सुजुकी की कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इसमें अब देरी हो चुकी है। दरअसल, कंपनी के कुछ मॉडल पर वेटिंग पीरियड 9 महीने तक बढ़ गया है। 1 जनवरी से मारुति की कार महंगी भी हो जाएंगी।
आप मारुति सुजुकी की कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इसमें अब देरी हो चुकी है। दरअसल, कंपनी के कुछ मॉडल पर वेटिंग पीरियड 9 महीने तक बढ़ गया है। हालांकि, फाइनल वेटिंग कार के मॉडल के साथ आपके शहर और डीलर पर भी डिपेंड करेगी। इन दिनों अर्टिगा पर सबसे ज्यादा 9 महीने की वेटिंग हो चुकी है। जी हां, इस 7 सीटर कार की डिमांड इतना ज्यादा बढ़ चुकी है कि इसकी बुकिंग के बाद ग्राहकों को डिलीवरी के लिए 9 महीने का लंबा इंतजार करना होगा। यानी आप जनवरी में कार बुक करते हैं तब डिलीवरी गणेश चर्तुथी वाले महीने यानी सितंबर में मिलेगी। इतना ही नहीं, 1 जनवरी, 2023 से मारुति की कार खरीदना महंगा भी होने वाला है। चलिए मारुति के किस मॉडल पर कितनी वेटिंग चल रही है, आपको बताते हैं।
मारुति कार खरीदना होगा महंगा
मारुति ने इस बात का एलान किया है कि जनवरी 2023 से उसकी कारों को खरीदना महंगा हो जाएगा। कंपनी अलग-अलग मॉडल के हिसाब से कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने अपने ऑफिशियल नोट में कहा है कि कॉमोडिटी ने हमें कीमतें बढ़ाने पर मजबूर किया है। मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में ऑल्टो, ऑल्टो K10, इग्निस, वैगनआर, सेलेरियो, एस-प्रेसो, स्विफ्ट, ईको, डिजायर, ब्रेजा, सियाज, एर्टिगा, XL6 और ग्रैंड विटारा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- जनवरी से इस कार के साथ नहीं मिलेगी रिस्ट बैंड जैसी चाबी, इससे मिलती थी की-लेस एंट्री; अभी खरीद लें
2 सालों को लगातार बढ़ रहीं कीमतें
कोविड-19 के बाद से कारों की कीमतों में तेजी से इजाफा हुआ है। रॉ मटेरियल का लगातार महंगा होना और चिप-सेमीकंडक्टर की सप्लाई प्रॉब्लम के चलते पिछले 2 सालों में कारों कीमतें आसमान छू चुकी हैं। इस साल को कई कंपनियां 3 से 4 बार तक अपनी कारों को महंगा कर चुकी हैं। अगले साल अक्टूबर से 6 एयरबैग्स का नियम भी अनिवार्य होने वाला है। इस वजह से भी कार की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ने वाली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।