इनविक्टो, जिम्नी, XL6, ग्रैंड विटारा और फ्रोंक्स पर कितना लंबा वेटिंग? अभी बुक करने पर कब मिलेगी डिलीवरी? यहां देखें
अगर आप मारुति सुजुकी के नेक्सा प्लेटफॉर्म की कारें यानी कि जिम्नी, फ्रोंक्स, इनविक्टो या ग्रैंड विटारा खरीदने का मन बना रहे हैं, तो मूड बनाने से पहले इन सभी कारों का वेटिंग पीरियड जरूर चेक कर लें।
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की कारों की काफी ज्यादा डिमांड है। यही वजह है कि कंपनी की कई कारों पर लंबा वेटिंग पीरियड भी चल रहा है। अगर आप भी इस महीने मारुति की एक बेहतरीन कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां पर आपको मारुति सुजुकी नेक्सा लाइन-अप की कारों पर चल रहे वेटिंग पीरियड के बारे में बताने जा रहे हैं। जुलाई 2023 में नेक्सा डीलरशिपर की कई कारों पर, तो वेटिंग पीरियड 40 सप्ताह तक पहुंच गया है। इस समय नई इनविक्टो और जिम्नी पर सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड चल रहा है।
यह भी पढ़ें- जल्दी करें! हैरियर और टाटा की इस दमदार SUV पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, खरीद लो फिर नहीं आएगा ऐसा मौका
कोरोना काल के बाद से भारतीय कार बाजार में सेमीकंडक्टर और सप्लाई चैन की समस्या बनी हुई है। प्रोडक्शन कम होने से कारों पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। इसकी दूसरी वजह, एसयूवी सेगमेंट की लगातार बढ़ती डिमांड भी है, जिसके महिंद्रा, टाटा और मारुति जैसी कंपनियों के SUVs पर लंबा वेटिंग चल रहा है।
मारुति इनविक्टो पर लंबा वेटिंग
मारुति सुजुकी की नई पावरफुल एमपीवी इनविक्टो के लॉन्च होते ही ग्राहक इस एमपीवी पर टूट पड़े और इसको ताबड़तोड़ बुकिंग मिल रही है। इस कारण से नेक्सा कारों में इस एमपीवी का वेटिंग पीरियड 8-10 महीने से ज्यादा तक पहुंच गया है। हालांकि, इसके लिए घरेलू कार निर्माता की कोई गलती नहीं है, क्योंकि प्रीमियम एमपीवी का उत्पादन टोयोटा द्वारा किया जाता है।
XL6, ग्रैंड विटारा और जिम्नी पर कितना वेटिंग
इसके बाद जिम्नी है, जिसके सभी वैरिएंट पर 20-24 सप्ताह का वेटिंग टाइम है। वेटिंग पीरियड के मामले में XL6 भी पीछे नहीं है। इसको लेने के लिए ग्राहकों को 18 सप्ताह तक का इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं, ग्रैंड विटारा के लिए पिछले महीनों की तुलना में जुलाई में वेटिंग पर मामूली कमी आई है और अब यह 4 सप्ताह से 20 सप्ताह के बीच है। बेस सिग्मा एमटी स्मार्ट हाइब्रिड वैरिएंट पर सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड 8-20 सप्ताह है, जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड जेटा + और अल्फा + वैरिएंट के लिए यह 4-6 सप्ताह से अलग है।
फ्रोंक्स पर कितना वेटिंग?
दूसरी ओर आपके द्वारा चुने गए वैरिएंट के आधार पर फ्रोंक्स के लिए वेटिंग पीरियड 4 से 10 सप्ताह तक हो सकता है। वहीं, डेल्टा+ पेट्रोल और डेल्टा+ टर्बो में सबसे कम 4-6 सप्ताह का वेटिंग, जबकि लोकप्रिय ज़ेटा एटी पेट्रोल वैरिएंट पर सबसे अधिक 8-10 सप्ताह का वेटिंग है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।