Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Jimny Thunder Edition First Look Walkaround Arrives in Showroom check details here

पूरे ₹2 लाख सस्ती जिम्नी का इंतजार कर रहे लोग देख लें SUV की पहली झलक, अभी ₹10.74 लाख में पड़ेगी; जानिए क्या है अलग

दो लाख सस्ते में मिल रही मारुति जिम्नी के थंडर एडिशन का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। इसको देखने के बाद ग्राहकों की नजर नहीं हटेगी, क्योंकि इसका लुक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 Dec 2023 01:20 AM
share Share

मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) की हर महीने औसतन लगभग 3,000 यूनिट्स की बिक्री होती है, जिसकी कीमत में हाल ही में 2 लाख रुपये (एक्स-श) की कटौती हुई है। इसके साथ ही कंपनी ने न्यू जिम्नी थंडर एडिशन भी लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती कीमत 10.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। जिम्नी थंडर एडिशन को जिम्नी के जेटा और अल्फा दोनों ट्रिम्स पर पेश किया जा रहा है। यह 25,000 रुपये के एक्सेसरीज के सेट के साथ आती है, जो खरीदारों को केवल दिसंबर 2023 तक लिमिटेड पीरियड के लिए फ्री में दिया जा रहा है।

जिम्नी थंडर वैरिएंट अब डीलरशिप पर उपलब्ध 

टेक्निकल भोपाल यूट्यूब चैनल द्वारा जारी वीडियो में विस्तार से बताया गया है कि एक्सेसरीज का ये सेट मारुति जिम्नी ऑफ-रोडर की आउटडोर अपील को काफी बढ़ाता है, जो अब भारत में 10.74 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। स्टैंडर्ड जिम्नी की कीमतों में 2 लाख और ज़ेटा और अल्फा वैरिएंट के लिए क्रमशः 1 लाख रुपये की कटौती की गई है। 

नई प्रभावी कीमतें

नई प्रभावी कीमतें 10.74 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 14.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। ऐसा लगता है कि संशोधित कीमत केवल सीमित अवधि के लिए है।

क्या बदलाव मिलेंगे?

डीलरशिप में एंट्री करते हुए जिम्नी थंडर एडिशन फ्रंट बम्पर गार्निश, फ्रंट स्किड प्लेट, साइड डोर क्लैडिंग, डोर वाइज़र, इल्यूमिनेटेड डोर सिल गार्ड, ORVM गार्निश और साइड फेंडर गार्निश के साथ खुद को मानक वैरिएंट से अलग करता है।

मारुति जिम्नी में 15 इंच के अलॉय व्हील

इसमें रूफ रेल्स और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील भी मिलता है। माउंटेन-थीम वाले डिकल्स और ग्राफिक्स इसकी स्पोर्टी अपील को बढ़ा रहे हैं। मारुति जिम्नी थंडर एडिशन अल्फा में 15 इंच के अलॉय व्हील हैं, जबकि ज़ेटा ट्रिम में 15 इंच के स्टील व्हील हैं। इंटीरियर में एक नया टैन फिनिश वाला स्टीयरिंग व्हील, टैन लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड ग्रैब हैंडल पर टैन-कलर ग्रिप्स मिलते हैं।

क्रूज कंट्रोल और कीलेस एंट्री

जिम्नी थंडर एडिशन में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो के साथ 22.86 सेमी. (9 इंच) टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

इंजन पावरट्रेन

मारुति सुजुकी जिम्नी थंडर एडिशन के पावरट्रेन या ट्रांसमिशन विकल्पों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है।मारुति जिम्नी थंडर वैरिएंट के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिससे सभी व्हील्स को पावर मिलती है। यह 6,000rpm पर 105hp की पावर और 4,000rpm पर 134nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से कनेक्ट है। इसमें दोनों ट्रिम्स में मानक के रूप में 4-व्हील-ड्राइव (4WD) मिलता है। 5-स्पीड MT का माइलेज 16.94 किमी/लीटर और 4-स्पीड AT का माइलेज 16.39 किमी/लीटर है। 

सेफ्टी फीचर्स

इसमें कुल 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, इंजन इम्मोबिलाइजर, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, बच्चों की सीटों के लिए ISOFIX माउंट और ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें