Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Jimny SUV made in India launched in Australia with ADAS check details here

विदेशी कर रहे थे भारत में बनी इस SUV का इंतजार, अब जाकर यहां हुई लॉन्च; कंपनी ने अब इसमें ADAS भी लगा दिया

भारत के बाद मारुति सुजुकी ने जिम्नी एसयूवी को ऑस्ट्रेलिया में भी लॉन्च कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च हुई इस जिम्नी का निर्माण भारत में किया गया है। कंपनी ने अब इसमें ADAS फीचर भी लगा दिया है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 Dec 2023 07:13 PM
share Share

भारत के बाद मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने जिम्नी (Jimny) एसयूवी को ऑस्ट्रेलिया में भी लॉन्च कर दिया है। कार निर्माता ने जिम्नी का 5-डोर मॉडल, जिसे जिम्नी XL कहा जाता है, उसे  ऑस्ट्रेलिया में AUD 34,990 (लगभग 18.60 लाख के आसपास) की कीमत पर लॉन्च किया है। ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च हुई जिम्नी का निर्माण भारत में किया गया है। इस एसयूवी को भारत में इस साल जून में ₹12.74 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, इस महीने की शुरुआत में मारुति सुजुकी ने एसयूवी का थंडर वैरिएंट लॉन्च किया, जिससे भारत में जिम्नी की शुरुआती कीमत घटकर ₹10.74 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई। यह एसयूवी भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया में भी महिंद्रा थार को टक्कर देती है।

यह भी पढ़ें- जोर का झटका! जनवरी 2024 से 3% तक महंगी हो जाएंगी इस कंपनी की सभी कारें, ₹15,400 तक ज्यादा भरने पड़ेंगे

दक्षिण अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरा प्रमुख विदेशी बाजार है, जहां मारुति सुजुकी ने 5-डोर जिम्नी एसयूवी लॉन्च की है। दक्षिण अफ्रीका ने नवंबर में बड़ी जिम्नी की शुरुआत देखी थी, जिसकी कीमत रैंड में कम से कम 3.73 लाख (लगभग 17 लाख रुपये) थी। जबकि दक्षिण अफ्रीका को जिम्नी का भारत-स्पेक वैरिएंट मिला, जो समान फीचर्स के साथ तीन वैरिएंट जेटा, अल्फा और अल्फा AT में पेश किया गया। ऑस्ट्रेलिया ने जिम्नी लाइट और जिम्नी नाम के मौजूदा 3-डोर वैरिएंट में 5-डोर जिम्नी को भी जोड़ा है। 5-डोर जिम्नी के टॉप-एंड वैरिएंट XL की कीमत AUD 36,490 (लगभग 19.97 लाख रुपये) तक जाती है।

भारतीय वैरिएंट से क्या अलग है?

भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में बेची जाने वाली जिम्नी एसयूवी के बीच सबसे बड़ा अंतर ये है कि यह मॉडल ADAS जैसे अतिरिक्त सेफ्टी फीचर से लैस है। इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS), ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, एंटी कोलिजन वार्निंग और डुअल कैमरा ब्रेक सपोर्ट के साथ अन्य फीचर भी मिलते हैं। इसमें एक्सटीरियर कलर ऑप्शन हैं, जिनमें काइनेटिक यलो भी शामिल है।

इंजन पावरट्रेन

मारुति सुजुकी ऑस्ट्रेलिया में जिम्नी XL को अपने 1.5-लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश करती है। सभी वैरिएंट सुजुकी के चार-पहिया ड्राइव सिस्टम ऑलग्रिप प्रो के साथ मानक के रूप में पेश किए जाते हैं। इसका इंजन 100 bhp की पावर और 130 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस महीने की शुरुआत में मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में जिम्नी का एक नया खास वैरिएंट पेश किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें