मारुति ने इस SUV पर छूट को किया खत्म, अब नई कीमतों का होगा ऐलान; पिछले महीने 1 लाख का दिया फायदा
जनवरी शुरू होते ही कारों पर मिलने वाला ईयर एंड डिस्काउंट भी खत्म हो गया है। मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा, महिंद्रा समेत कई कार कंपनियां अपने कई मॉडल पर डिस्काउंट ऑफर कर रही थीं।
जनवरी शुरू होते ही कारों पर मिलने वाला ईयर एंड डिस्काउंट भी खत्म हो गया है। मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा, महिंद्रा समेत कई कार कंपनियां अपने कई मॉडल पर डिस्काउंट ऑफर कर रही थीं। यानी ग्राहकों को अब इस ऑफर का फायदा नहीं मिलेगा। हालांकि, हर महीने की तरह जनवरी के डिस्काउंट का अनाउंस भी होने वाला है। इधर, मारुति सुजुकी ने साफ किया है कि वो अपनी ऑफरोड SUV जिम्नी पर मिलने वाले डिस्काउंट को काफी हद तक कम कर देगी। दरअसल, कंपनी जिम्नी पर दिसंबर में 1 लाख से ज्यादा का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही थी।
मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2023 में अपनी लाइफस्टाइल SUV जिम्नी का थंडर एडिशन लॉन्च किया था। कंपनी ने इस ऑफ-रोडर की सेल्स में सुधार के लिए ऐसा किया गया था जो प्रभावी साबित हुआ। हालांकि, यह नया एडिशन लिमिटेड-रन स्ट्रेटजी के साथ लॉन्च किया गया था। अब मारुति सुजुकी में मार्केटिंग एंड सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव के बताया कि कंपनी जनवरी 2024 से जिम्नी पर छूट को काफी हद तक कम कर देगा।
मारुति सेल्स को बढ़ाने के लिए जिम्नी की कीमतें कम नहीं करेगी। इसके अलावा, पिछले महीने मारुति सुजुकी ने अपनी रेंज में कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी, जो इस महीने लागू होने वाली है। बढ़ोतरी की नई कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है। मारुति सुजुकी जिम्नी दो वेरिएंट्स, जेटा और अल्फा में आती है। इनकी नई कीमतों का अनाउंस इस महीने कभी भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें- सिंगल चार्ज पर 500Km दौड़ेगी टाटा की ये नई इलेक्ट्रिक SUV, नेक्सन EV भी छूट जाएगी पीछे; डिटेल आई सामने
जिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
जिम्नी में 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 105 hp का अधिकतम पावर आउटपुट और 134 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड MT या 4-स्पीड AT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
जेटा वैरिएंट इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, वॉशर के साथ फ्रंट और रियर वाइपर, डे और नाइट IRVM, पिंच गार्ड के साथ ड्राइवर-साइड पावर विंडो ऑटो अप/डाउन, रिक्लाइनेबल फ्रंट सीटें, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, TFT कलर डिस्प्ले, फ्रंट और रियर सीट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, फ्रंट और रियर वेल्डेड टो हुक जैसे फीचर्स दिए हैं।
ये भी पढ़ें- ग्राहकों पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का जादू ऐसा चढ़ा, पिछले महीने 3471% की ग्रोथ मिली; इतनी यूनिट हाथों-हाथ बिकीं
इसमें स्टील व्हील, ड्रिप रेल और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। अल्फा ग्रेड एलॉय व्हील, बॉडी कलर के डोर हैंडल, वॉशर के साथ LED ऑटो हेडलैंप, फॉग लैंप, गहरे हरे रंग का ग्लास, पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, लेदर स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कमिस सराउंड साउंड भी मिलता है।
सेफ्टी के लिए इसमें स्टैंडर्ड डुअल फ्रंट एयरबैग, साइड और कर्टेन एयरबैग, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, EBD के साथ एंटी-लॉक ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, साइड-इफेक्ट डोर बीम, इंजन इम्मोबिलाइजर और थ्री पॉइंट इमरजेंसी लॉकिंग रिट्रैक्टर सीटबेल्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।