Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti jimny 5-door launched in indonesia will be rs 8 lakh costlier than india

इंडोनेशिया में लॉन्च हुई 5-डोर जिम्नी, भारत से ₹8 लाख होगी महंगी; जानिए कितनी है कीमत

जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी सुजुकी ने इंडोनेशिया में अपनी 5–डोर जिम्नी को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि भारत की तुलना में इंडोनेशिया में इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये अधिक है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 Feb 2024 10:12 AM
share Share

इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो 2024 में सुजुकी ने एक बड़ा शोकेस किया था। कंपनी ने इंडोनेशिया के लिए अपनी सबसे महंगी जिम्नी 5-डोर को शोकेस कर दिया है। कार को एक कैंडी लाल रंग में शोकेस किया गया। भारत में मारुति सुजुकी इसे सिजलिंग रेड कहती है और इसमें कैंडी रेड+ब्लूश ब्लैक कॉम्बिनेशन में डुअल टोन रूफ का ऑप्शन भी मिलता है। इंडोनेशिया में जिम्नी 5-डोर बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत IDR 443.9 मिलियन यानी 23.6 लाख रुपये है। जबकि भारत के दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत 14.70 लाख रुपये है। इस हिसाब से देखें तो इंडोनेशिया के लोगों को जिम्नी 5-डोर खरीदने के लिए भारत की तुलना में 8 लाख रुपये अधिक खर्च करने होंगे।

भारत से भेजी जाएगी 5-डोर जिम्नी 
बता दें कि मौजूदा समय में जिम्नी 3-डोर का निर्माण जापान के शिज़ुओका में सुजुकी के कोसाई प्लांट और भारत के गुरुग्राम में मारुति सुजुकी के मानेसर प्लांट में किया जाता है। हालांकि, 5-डोर जिम्नी अभी भी भारत में ही बनती है। 5-डोर जिम्नी को ऑस्ट्रेलिया में जिम्नी एक्सएल के नाम से लॉन्च किया गया था जिसे भारत से भेजा गया था। अब इंडोनेशिया स्पेक जिम्नी 5-डोर को भारत से शिप किए जाने की संभावना है। 

9-इंच टचस्क्रीन से लैस है कार
इंडोनेशिया में सुजुकी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन वेरिएंट पेश कर रही है। इसमें K15B 1.5L 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन मिलता है जो 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक से जुड़ा है। इसके अलावा, फ्रंट हेडलाइट वॉशर, 4X4 ट्रांसफर केस, 15-इंच व्हील, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, रियर टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील और भी बहुत कुछ समान हैं। दूसरी ओर जिम्नी 5-डोर के केबिन में ग्राहकों को एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच की फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी मिलेगी। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, पार्किंग सेंसर और पार्किंग कैमरा भी दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें