Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Fronx surpasses 75000 units sales milestone check its all details here

6 माह पहले लॉन्च हुई इस मारुति कार ने अपनी ही बलेनो की हालत बिगाड़ी, हाथों-हाथ बिक गई 75,000 यूनिट; कीमत ₹7.46 लाख

इस साल अप्रैल महीने में लॉन्च हुई मारुति फ्रोंक्स ने 75,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इस मारुति सुजुकी कार ने अपनी ही बलेनो की हालत बिगाड़ दी है। इसकी शुरुआती कीमत ₹7.46 लाख है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Nov 2023 03:38 PM
share Share

इस साल जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति ने फ्रोंक्स को अनवील किया था। यह कंपनी की बलेनो मॉडल पर बेस्ड SUV है। भारत में मारुति फ्रोंक्स की कीमतें 7.46 लाख रुपये से शुरू होती हैं। फ्रोंक्स ने हाल ही में बिक्री संख्या में बलेनो को भी पीछे छोड़ दिया है। मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी मंथली बिक्री रिपोर्ट शेयर की थी। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

यह भी पढ़ें- सबके दिलों पर राज करने वाली महिंद्रा की इस 7-सीटर कार पर आई बंपर छूट! सीधे ₹82,000 बच रहे, जल्दी बुक करें

मारुति फ्रोंक्स ने सेट किया नया रिकॉर्ड

कारवाले की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति ने बिक्री संख्या के संबंध में महत्वपूर्ण डिटेल्स का खुलासा करते हुए बताया कि मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) ने अपने लॉन्च के 6 महीने से थोड़ा ज्यादा समय में 75,000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। फ्रोंक्स ने हाल ही में बिक्री संख्या के मामले में बलेनो को पीछे छोड़ दिया है।

फ्रोंक्स के वैरिएंट्स और कलर ऑप्शन

मारुति फ्रोंक्स को 5 वैरिएंट और 10 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फ्रोंक्स को सीएनजी ट्रिम्स भी ऑफर के लिए उपलब्ध है, जिसकी कीमत 8.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

सबसे ज्यादा 1.2-लीटर मॉडल की डिमांड  

मारुति ने यह भी खुलासा किया है कि 1.2-लीटर पेट्रोल पावरट्रेन मॉडल की बिक्री की हिस्सेदारी 90 प्रतिशत है, जबकि 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर केवल 10 प्रतिशत डिमांड को पूरा करती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख