Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Fronx Gets 1-5 litre Engine Of Brezza For Export Markets

ये छोटी SUV अब पहले से ज्यादा पावरफुल हुई, 1.5-लीटर इंजन जोड़ा; पिछले महीने इसे 13220 लोगों ने खरीदा

मारुति सुजुकी की ऑल न्यू फ्रोंक्स सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। पिछले महीने इसकी 13,220 यूनिट बिकीं। ये जुलाई में टॉप-10 कारों की लिस्ट में 7वें नंबर पर रही।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Aug 2023 04:53 AM
share Share

मारुति सुजुकी की ऑल न्यू फ्रोंक्स सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। पिछले महीने इसकी 13,220 यूनिट बिकीं। ये जुलाई में टॉप-10 कारों की लिस्ट में 7वें नंबर पर रही। इसने टाटा नेक्सन और टाटा पंच जैसे मॉडल को भी पीछे छोड़ दिया। फ्रोंक्स की इसी सफलता को देखते हुए कंपनी ने इसमें नया और बड़ा अपडेट किया है। अब कार पहले भी ज्यादा पावरफुल हो चुकी है। दरअसल, कंपनी ने अब इसमें नया इंजन ऑप्शन जोड़ा है, जिसके बाद ये कार अपनी ही फैमिली की ब्रेजा SUV की तरह पावरफुल हो गई है।

मारुति फ्रोंक्स को देश के बाहर इंटरनेशनल मार्केट में भी खूब पसंद किया जा रहा है। इसे लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व और अफ्रीका जैसी जगहों पर भेजा जा रहा है। जुलाई में फ्रोंक्स को सबसे अधिक एक्सपोर्टेड मेड-इन-इंडिया कारों की लिस्ट में 21वें स्थान पर थी। महीने में कुल 922 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया। अब फ्रोंक्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसी वजह से कंपनी ने इसमें नया इंजन ऑप्शन जोड़ा है।

देश के बाहर 1.5-लीटर इंजन मिलेगा

मारुति सुजुकी के लिए दक्षिण अफ्रीका एक अहम बाजार बन गया है। भारत में फ्रोंक्स को 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है। लेकिन दक्षिण अफ्रीकी बाजार में सुजुकी फ्रोंक्स केवल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ देगी। यह इंजन पहले से ही ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, अर्टिगा और XL6 जैसी मारुति कारों में दिया जाता है। दक्षिण अफ्रीका में मारुति फ्रोंक्स की कीमत RAND 280k (12.5 लाख रुपए) है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 89.73 PS का मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या 5AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं, 1.5-लीटर K15C इंजन 100.06 PS का पावर और 136 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5MT और 6AT ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं।

मारुति फ्रोंक्स के फीचर्स
फ्रोंक्स के फीचर्स के बात की जाए तो इसमें 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

फ्रोंक्स के सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग के साथ साइड एंड कर्टेन एयरबैक, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेप्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स मलिते हैं। फ्रोंक्स का अभी क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है। मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। इसका व्हीलबेस 2520mm है। इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख