Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Fronx CNG vs Hyundai Exter CNG mileage comparison which one best in Fronx and Exter

मारुति फ्रोंक्स या हुंडई एक्सटर? 1kg CNG में कौन सी SUV जाएगी ज्यादा दूर? जानिए दोनों में किसका माइलेज बेहतर

क्या आप मारुति फ्रोंक्स और हुंडई एक्सटर में कंफ्यूज हैं? अगर आप यह जानना चाहते हैं कि इनके CNG वैरिएंट में किसका माइलेज ज्यादा है या 1kg CNG में कौन सी SUV ज्यादा दूर जाएगी? तो ये खबर आपके काम की है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 July 2023 02:21 PM
share Share

मारुति सुजुकी ने जनवरी 2023 ऑटो एक्स्पो में 5-डोर जिम्नी के साथ फ्रोंक्स एसयूवी को भी अनवील किया था। मारुति फ्रोंक्स कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार बलेनो पर बेस्ड है। हालांकि, फ्रोंक्स एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। 5-डोर जिम्नी को लॉन्च करने से पहले मारुति सुजुकी ने फ्रोंक्स को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। वहीं, आज यानी कि 12 जुलाई 2023 को कंपनी ने फ्रोंक्स एसयूवी के सीएनजी वैरिएंट को भी लॉन्च कर दिया है, जो 10 जुलाई को लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर एसयूवी के सीएनजी वैरिएंट को टक्कर देगा। अगर आप ये सोचकर कंफ्यूज हैं कि हुंडई एक्सटर और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में किसका माइलेज बेहतरीन है, तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां पर इन दोनों के माइलेज के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं, तो आइए इन दोनों SUVs का माइलेज जानते हैं।

यह भी पढ़ें- कंगाल हो गया पाकिस्तान! 24 करोड़ की आबादी वाले देश में 6,000 कार भी नहीं बिकीं, इस वजह से आया संकट

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सीएनजी का माइलेज

आपको बता दें कि भारत में मारुति सुजुकी के पास सीएनजी कारों को सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है। सीएनजी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए मारुति सुजुकी ने देश में फ्रोंक्स को सीएनजी वैरिएंट में पेश किया है। कंपनी का दावा है कि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का सीएनजी वैरिएंट 28.51 किमी. प्रति किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम होगा। 

फ्रोंक्स का इंजन पावरट्रेन और कीमत

2023 मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सीएनजी में 1.2-लीटर, K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन है, जो 76bhp की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें पांच-स्पीड मैनुअल यूनिट को जोड़ा गया है। फ्रोंक्स का सीएनजी वैरिएंट की कीमत 8.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

हुंडई एक्सटर सीएनजी का माइलेज

हुंडई एक्सटर सीएनजी के लॉन्च के तुरंत बाद मारुति सुज़ुकी ने फ्रोंक्स सीएनजी को लॉन्च किया है। दोनों गा​ड़ियों की फ्यूल इफिशिएंसी और कीमत काफी ज्यादा आस-पास ही हैं। यह वजह है कि फ्रोंक्स सीएनजी और एक्सटर सीएनजी की आपस में कड़ी टक्कर है। लेकिन, कंपनी द्वारा क्लेम किए जाने वाले माइलेज में फ्रोंक्स विजेता है, क्योंकि हुंडई एक्सटर का माइलेज 27.1 किमी. प्रति किलोग्राम ही है।

हुंडई एक्सटर का इंजन और कीमत

2023 हुंडई एक्सटर का सीएनजी वैरिएंट 1.2-लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 69bhp की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें पांच-स्पीड मैनुअल ट्रॉन्समिशन का ऑप्शन दिया गया है।  हुंडई एक्सटर का सीएनजी वैरिएंट के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 8.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

दोनों में कौन बेहतर?

जैसा कि ऊपर आपने पढ़ा कि हुंडई एक्सटर के सीएनजी वैरिएंट का माइलेज 27.1 किमी. प्रति किलोग्राम ही है। इस तरह से यह एसयूवी 1kg CNG में मात्र 27.1 किमी. तक ही जाएगी। वहीं, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 1kg CNG में 28.51 किमी. तक जाएगी। इससे साफी हो जाता है कि माइलेज के मामले में हुंडई एक्सटर का सीएनजी वैरिएंट मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के सीएनजी वैरिएंट से मात खा जाता है। हालांकि, फीचर्स के मामले में हुंडई एक्सटर का कोई जवाब नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख