Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Fronx 1-2 AMT real world fuel economy tested and explained

मारुति फ्रोंक्स के MT या AMT, किस वैरिएंट को लेने में फायदा? देखें सिटी और हाईवे के रियल माइलेज की डिटेल

मारुति सुजुकी ऑटो एक्सपोर 2023 में ऑफरोड SUV जिम्नी और माइक्रो SUV फ्रोंक्स को लॉन्च किया था। सेल्स के मामले में फ्रोंक्स, जिम्नी की तुलना में बहुत ज्यादा आगे निकल गई है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 Aug 2023 06:43 AM
share Share

मारुति सुजुकी ऑटो एक्सपोर 2023 में ऑफरोड SUV जिम्नी और माइक्रो SUV फ्रोंक्स को लॉन्च किया था। सेल्स के मामले में फ्रोंक्स, जिम्नी की तुलना में बहुत ज्यादा आगे निकल गई है। इतना ही नहीं, इसकी डिमांड के सामने टाटा नेक्सन और टाटा पंच जैसी मोस्ट डिमांडिग कार भी पीछे छूट गईं। फ्रोंक्स की डिमांड का बड़ा कारण इसका माइलेज भी है। अब इसके 1.2 AMT वैरिएंट के रियल माइलेज की डिटेल सामने आई है। यदि आप इस ऑटोमैटिक वैरिएंट को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब इसके माइलेज के बारे में जरूर जान लीजिए।

मारुति फ्रोंक्स का इंजन

फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इन इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर से जोड़ा गया है। इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 22.89km/l है।

जब 1.2 AMT वैरिएंट के रियल वर्ल्ड माइलेज टेस्ट किया गया, तब सिटी में इसने 13 Kmpl और हाईवे पर 18.8 Kmpl का माइलेज दिया। इसकी तुलना मे फ्रोंक्स 1.2 MT सिटी में 13.5 Kmpl और हाईवे पर 20 Kmpl का माइलेज देती है। इस तरह 1.2 AMT वैरिएंट ने ओवरऑल 15.9 Kmpl का माइलेज दिया। कुल मिलाकर इसके मैनुअल वैरिएंट का माइलेज ऑटोमैटिक वैरिएंट से ज्यादा है।

मारुति फ्रोंक्स के फीचर्स
फ्रोंक्स के फीचर्स के बात की जाए तो इसमें 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

फ्रोंक्स के सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग के साथ साइड एंड कर्टेन एयरबैक, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेप्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स मलिते हैं। फ्रोंक्स का अभी क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है। मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। इसका व्हीलबेस 2520mm है। इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख