चलते-फिरते रूम जैसी है ये कार, सीट फोल्ड करके बन जाएगा सिंगल बेड; जगह इतनी कि 3 लोग आराम से सो जाएंगे
मारुति की अर्टिगा उन ग्राहकों के लिए पहली पसंद बनी हुई है, जिन्हें 7-सीटर कार चाहिए। यही वजह है कि पछले महीने ये सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में भी शामिल रही।
मारुति की अर्टिगा उन ग्राहकों के लिए पहली पसंद बनी हुई है, जिन्हें 7-सीटर कार चाहिए। यही वजह है कि पछले महीने ये सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में भी शामिल रही। पिछले महीने इसे 10,528 लोगों ने खरीदा। इसकी डिमांड का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पिछले 6 महीने के दौरान इसकी आधा लाख यूनिट बिक गईं। ये 7 पैसेंजर के लिए पूरी तरह कम्फर्टेबल है। इसमें गजब का स्पेस मिलता है। इसके सेकेंड और थर्ड रो की सीट को फोल्ड कर दिया तो कार के अंदर सिंग बेड तैयार हो जाता है। जिस पर 2 लोग आराम से लेट सकते हैं। यही वजह है कि अपने सेगमेंट में महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा बोलेरो, किआ कैरेंस, महिंद्रा XUV700, टोयोटा फॉर्च्यूनर, मारुति सुजुकी XL6, रेनो ट्राइबर, हुंडई अल्काजार और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी कारों पर भारी पड़ती है।
मारुति अर्टिगा की सेल्स
अर्टिगा की सेल्स की बात करें तो ये देश की पॉपुलर 7 सीटर कार है। दिसंबर 2022 से मई 2023 तक पिछले 6 महीने के दौरान इसकी 53,553 यूनिट बिकी हैं। दिसंबर 2022 में इसकी 12,273 यूनिट, जनवरी में 9,750 यूनिट, फरवरी में 6,472 यूनिट, मार्च में 9,028 यूनिट, अप्रैल में 5,532 यूनिट और मई में 10,528 यूनिट बिकीं। यानी हर महीने इसकी औसतन 8926 यूनिट बिकीं। अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपए है। जो टॉप वैरिएंट तक 13.08 लाख रुपए तक जाती है। इसे कुल 11 वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसमें सभी वैरिएंट हाइब्रिड इंजन के साथ आते हैं। अर्टिगा में CNG का ऑप्शन भी मिलता है।
ये भी पढ़ें- ग्राहकों ने इस स्कूटर पर ऐसा प्यार लुटाया, 22 साल में 3 करोड़ से ज्यादा यूनिट खरीद लीं; दूसरा कोई आसपास भी नहीं
मारुति अर्टिगा का इंजन
इस किफायती MPV में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS और 137Nm जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, CNG वैरिएंट का माइलेज 26.11 km/kg है। इसमें पैडल शिफ्टर्स, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
ये भी पढ़ें- सड़क पर भरे पानी में पूरा डूब गया टू-व्हीलर, उसी रास्ते पर ऐसा हुआ जिम्नी का हाल; खरीदने से पहले जान लीजिए
मारुति अर्टिगा के फीचर्स
2023 अर्टिगा में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में गाड़ी की ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।