स्विफ्ट, डिजायर, वैगनआर, ऑल्टो समेत इन कारों पर आया तगड़ा अगस्त ऑफर, डिस्काउंट इतना कि लगभग 60,000 बच जाएंगे!
अगर आप अगस्त में स्विफ्ट, ऑल्टो, वैगनआर जैसी मारुति कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। जी हां, क्योंकि मारुति इस महीने में अपनी कारों पर लगभग 60 हजार रुपये की छूट दे रही है।
अगस्त 2023 के लिए मारुति सुजुकी अपनी एरिना लाइन-अप में चुनिंदा कारों पर 57,000 रुपये तक की छूट दे रही है। ग्राहक ऑल्टो K10, ऑल्टो 800, सेलेरियो के पेट्रोल और सीएनजी मॉडल दोनों पर एक्सचेंज बोनस, नकद छूट और कॉर्पोरेट बेनिफिट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा एस प्रेसो, वैगनआर, डिजायर, स्विफ्ट समेत कई मॉडलों पर भी अगस्त महीने में तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। ऑल्टो K10 और स्विफ्ट पर सबसे ज्यादा छूट मिल रही है। चुनिंदा सीएनजी मॉडलों पर भी ऑफर उपलब्ध है। अगर आप अगस्त में स्विफ्ट, ऑल्टो, वैगनआर जैसी मारुति की कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां मारुति के इस डिस्काउंट के बारे में बात करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- इस 7-सीटर कार का गजब क्रेज! 93,000 ऑर्डर पेंडिंग और 90 हफ्ते का वेटिंग, फिर भी लोगों को बस यही चाहिए
मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर 57,000 तक की छूट
स्विफ्ट के सभी पेट्रोल-मैनुअल वैरिएंट पर कुल 57,000 रुपये तक की छूट मिलती है। हालांकि, LXi मैनुअल और पेट्रोल ऑटोमैटिक वैरिएंट पर केवल 52,000 रुपये तक की छूट मिलती है। दूसरी ओर सीएनजी से चलने वाली स्विफ्ट पर 22,000 रुपये तक की छूट मिलती है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 पर 57,000 तक की बचत
ऑल्टो K10 को अगस्त 2022 में लॉन्च किया गया था। ऑल्टो K10 के सभी मैनुअल गियरबॉक्स वैरिएंट पर 57,000 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वैरिएंट पर 32,000 रुपये की छूट मिल रही है, जबकि सीएनजी वैरिएंट पर 52,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
मारुति सुजुकी एस प्रेसो पर 56,000 रुपये तक की छूट
मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल और सीएनजी से चलने वाली मारुति सुजुकी एस प्रेसो के सभी वैरिएंट पर कुल 56,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। हालांकि, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस वैरिएंट पर 32,000 रुपये तक की छूट मिलती है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो पर 56,000 रुपये तक की छूट
अगस्त 2023 के लिए मारुति सुजुकी सेलेरियो पेट्रोल और सीएनजी मैनुअल दोनों वैरिएंट पर 56,000 रुपये तक की छूट दे रही है। हालांकि, AMT से लैस वैरिएंट पर 41,000 रुपये तक की छूट मिलती है, जो जुलाई 2023 में दिए गए डिस्काउंट ऑफर से 10,000 रुपये ज्यादा है।
मारुति वैगनआर पर 51,000 रुपये तक की छूट
मारुति सुजुकी वैगनआर के सभी वैरिएंट पर कंपनी कुल 51,000 रुपये तक की छूट दे रही है। ऑटोमैटिक से लैस पेट्रोल AGS वैरिएंट पर 26,000 रुपये तक की छूट मिलती है, जबकि CNG-संचालित VXi और LXi वैरिएंट पर 51,000 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है।
मारुति सुजुकी ईको पर 39,000 रुपये तक की छूट
नवंबर 2022 में नए इंजन और एडवांस फीचर्स के साथ अपडेट की गई ईको वैन के पेट्रोल-संचालित वैरिएंट पर कुल 39,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। सीएनजी से लैस वैरिएंट पर कुल 33,100 रुपये तक की छूट मिलती है।
मारुति ऑल्टो 800 पर 35,000 रुपये तक की छूट
अब बंद हो चुकी मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 का बचा हुआ स्टॉक 15,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है, जो कि पिछले महीने की पेशकश का आधा है। यह ऑफर STD को छोड़कर सभी वैरिएंट पर लागू होता है। इसके अलावा सभी सीएनजी-संचालित वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
मारुति डिजायर पर 10,000 रुपये तक की छूट
मारुति डिजायर हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टिगोर को टक्कर देती है। यह स्विफ्ट के समान 90hp, 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इस महीने डिजायर के AMT और MT दोनों वैरिएंट पर 10,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि सीएनजी वेरिएंट पर ऐसी कोई छूट नहीं है।
आपको बता दें कि यह छूट अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हो सकती है। आपके शहर में स्टॉक की उपलब्धता पर भी यह डिस्काउंट ऑफर निर्भर करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।