Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Celerio was company second least selling car in December 2023

36Km के माइलेज वाली इस सस्ती कार से अचानक रूठ गए ग्राहक, सिर्फ 247 लोगों ने खरीदा; कीमत 5.37 लाख

मारुति के लिए वैसे तो ज्यादातर मॉडल की डिमांड बनी हुई है, लेकिन दिसंबर 2023 में कुछ मॉडल की सेल्स अचाकन से कम हो गई। इसमें कंपनी के 4 पॉपुलर मॉडल एस-प्रेसो, सेलेरियो, इग्निस और सियाज शामिल हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 17 Jan 2024 07:56 AM
share Share

मारुति के लिए वैसे तो ज्यादातर मॉडल की डिमांड बनी हुई है, लेकिन दिसंबर 2023 में कुछ मॉडल की सेल्स अचाकन से कम हो गई। इसमें कंपनी के 4 पॉपुलर मॉडल एस-प्रेसो, सेलेरियो, इग्निस और सियाज शामिल हैं। खास बात ये है कि इन सभी में सेलेरियो सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। साथ ही इसकी कीमत काफी कम है। इसके बाद भी इसके सेल्स घटना कंपनी के लिए चिंताजनक है। दरअसल, पिछले महीने सेलेरियो की सिर्फ 247 यूनिट ही बिकीं। इस तरह ये पिछले महीने एस-प्रेसो के बाद कंपनी की दूसरी सबसे कम बिकने वाली कार रही।

सेलेरियो मारुति की सभी हैचबैक की तुलना में सबसे ज्यादा माइलेज देती है। कंपनी के मुताबिक, ये एक लीटर पेट्रोल में 26.68 Km और एक किलो CNG में 35.60 Km का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.37 लाख रुपए है। सेलेरियो में 32 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है। टैंक को फुल कराकर 26.68 km प्रति लीटर माइलेज के हिसाब से 853Km का सफर तय कर सकते हैं।

ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन
सेलेरियो में K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। ये स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आता है। ये इंजन 66 hp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके LXI वैरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलता। कंपनी के दावा के मुताबिक, इसका माइलेज 26.68 kmpl है।

स्टाइलिश एक्सटीरियर से लैस
सेलेरियो में नया रेडिएंट फ्रंट ग्रिल, शार्प हेडलाइट यूनिट और फॉग लाइट केसिंग मिलता है। ब्लैक एक्सेंट वाला फ्रंट बंपर ङी दिया है। इसमें कुछ एलिमेंट एस-प्रेसो से भी लिए गए हैं। कार का साइड प्रोफाइल भी आउटगोइंग मॉडल की तुलना में पूरी तरह से अलग है। इसमें 15-इंच के अलॉय व्हील नए डिजाइन के साथ दिए हैं। पीछे की तरफ बॉडी कलर्ड रियर बंपर, फ्लुइड लुकिंग टेललाइट्स और एक कर्वी टेलगेट मिलता है।

प्रीमियम इंटीरियर और यूजफुल फीचर्स
सेलेरियो में स्पेस को बढ़ाया गया है। कार के अंदर फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। कार में शार्प डैश लाइन्स के साथ सेंटर-फोकस विजुअल अपील, क्रोम एक्सेंट के साथ ट्विन-स्लॉट एसी वेंट्स, नया गियर शिफ्ट डिजाइन और अपहोल्स्ट्री के लिए नया डिजाइन दिया है। इसमें 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है।

12 सेफ्टी फीचर्स से लैस
कार में डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट (फर्स्ट-इन सेगमेंट) के साथ इसमें कुल 12 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि नई सेलेरियो फ्रंटल-ऑफसेट, साइड क्रैश और पैदल पैसेंजर सेफ्टी जैसे सभी भारतीय सुरक्षा नियमों का पालन करती है। इसे कुल 6 कलर्स जैसे सॉलिड फायर रेड और स्पीडी ब्लू के साथ आर्कटिक व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्लिस्निंग ग्रे, कैफीन ब्राउन, रेड और ब्लू में खरीद सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें