Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti celerio petrol and cng most mileage car with discount rs 54000

फुल टैंक कराने के बाद 853Km तक नॉनस्टॉप दौड़ेगी ये कार, अभी 54 हजार का डिस्काउंट; कीमत 5.37 लाख

मारुति सुजुकी इस महीने अपनी कारों पर शानदार ऑफर दे रही है। इस लिस्ट में सेलेरियो भी शामिल है। सेलेरियो कंपनी की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली हैचबैक है। इस कार पर भी कंपनी बढ़िया ऑफर लेकर आई है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 June 2023 08:37 AM
share Share

मारुति सुजुकी इस महीने अपनी कारों पर शानदार ऑफर दे रही है। इस लिस्ट में सेलेरियो भी शामिल है। सेलेरियो कंपनी की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली हैचबैक है। इस कार पर भी कंपनी बढ़िया ऑफर लेकर आई है। इस महीने इस कार को खरीदने पर 54 हजार रुपए तक का फायदा मिलेगा। सेलेरियो के पेट्रोल और CNG वैरिएंट गजब का माइलेज देते हैं। ये एक लीटर पेट्रोल में 26.68 km का माइलेज देती है। वहीं CNG वैरिएंट का माइलेज 35.60 km/kg है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.37 लाख रुपए है। चलिए सबसे पहले आपको इसके ऑफर के बारे में बताते हैं।

मारुति सेलेरियो का ऑफर
मारुति सेलेरियो अपने V, Z और Z+ के मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट पर 35 हजार का ऑफर दे रही है। वहीं, इसके CNG और LXi वैरिएंट पर कंपनी 30 हजार का डिस्काउंट दे रही है। इन सभी पर 15 हजार का एडिशनल एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपए कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। दूसरी तरफ, सेलेरियो के AMT वैरिएंट पर 10 हजार का कैश, 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा।

फुल टैंक पर 853Km का सफर
सेलेरियो में 32 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। आप इसके टैंक को फुल कराकर 26.68 km प्रति लीटर माइलेज के हिसाब से 853Km का सफर तय कर पाएंगे। यानी आप दिल्ली से भोपाल, दिल्ली से उदयपुर, दिल्ली से प्रयागराज यहां तक की दिल्ली से श्रीनगर का सफर तय क रहे हैं तब आपको पेट्रोल डलवाने की टेंशन नहीं रहेगी। माइलेज के मामले में सेलेरियो के सामने मारुति के सभी मॉडल के साथ टाटा, हुंडई समेत दूसरी कंपनियों की कारें भी फेल हैं।

1000cc को इंजन मिलेगा
सेलेरियो में K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। ये स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आता है। ये इंजन 66 hp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके LXI वैरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलता। कंपनी के दावा के मुताबिक, इसका माइलेज 26.68 kmpl है।

बाहर से बेहद खूबसूरत कार
सेलेरियो में नया रेडिएंट फ्रंट ग्रिल, शार्प हेडलाइट यूनिट और फॉग लाइट केसिंग मिलता है। ब्लैक एक्सेंट वाला फ्रंट बंपर ङी दिया है। इसमें कुछ एलिमेंट एस-प्रेसो से भी लिए गए हैं। कार का साइड प्रोफाइल भी आउटगोइंग मॉडल की तुलना में पूरी तरह से अलग है। इसमें 15-इंच के अलॉय व्हील नए डिजाइन के साथ दिए हैं। पीछे की तरफ बॉडी कलर्ड रियर बंपर, फ्लुइड लुकिंग टेललाइट्स और एक कर्वी टेलगेट मिलता है।

कार में प्रीमियम इंटीरियर
सेलेरियो में स्पेस को बढ़ाया गया है। कार के अंदर फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। कार में शार्प डैश लाइन्स के साथ सेंटर-फोकस विजुअल अपील, क्रोम एक्सेंट के साथ ट्विन-स्लॉट एसी वेंट्स, नया गियर शिफ्ट डिजाइन और अपहोल्स्ट्री के लिए नया डिजाइन दिया है। इसमें 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है।

12 सेफ्टी फीचर्स से लैस
कार में डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट (फर्स्ट-इन सेगमेंट) के साथ इसमें कुल 12 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि नई सेलेरियो फ्रंटल-ऑफसेट, साइड क्रैश और पैदल पैसेंजर सेफ्टी जैसे सभी भारतीय सुरक्षा नियमों का पालन करती है। इसे कुल 6 कलर्स जैसे सॉलिड फायर रेड और स्पीडी ब्लू के साथ आर्कटिक व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्लिस्निंग ग्रे, कैफीन ब्राउन, रेड और ब्लू में खरीद सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख