महिंद्रा की ये SUV बिगाड़ने वाली है नेक्सन, ब्रेजा, सोनेट का गणित! कंपनी सेगमेंट में पहली बार धांसू फीचर ला रही
महिंद्रा एंड महिंद्रा का SUV सेगमेंट में एकतरफा दबदबा है। इसकी बड़ी वजह कंपनी के पास सभी SUVs मॉडल होना भी है। खासकर बोलेरो और स्कॉर्पियो कंपनी के लिए मोस्ट सेलिंग SUVs हैं।

महिंद्रा एंड महिंद्रा का SUV सेगमेंट में एकतरफा दबदबा है। इसकी बड़ी वजह कंपनी के पास सभी SUVs मॉडल होना भी है। खासकर बोलेरो और स्कॉर्पियो कंपनी के लिए मोस्ट सेलिंग SUVs हैं। कंपनी के लिए इन दिनों सबसे कमजोर कड़ी या यूं कहें कि कम बिकने वाला मॉडल XUV300 है। सब 4-मीटर सेगमेंट में ये अपने कॉम्पटीटर टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू से काफी पीछे है। हालांकि, इसकी सेल्स के आंकड़े ठीक-ठाक हैं। ऐसे में कंपनी अब इसकी सेल्स को बूस्ट करने के लिए इसमें कई चेंजेस करने वाली है। इसमें अब पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगी। इस तरह ये अपने सेगमेंट में इस फीचर के साथ पहली SUV बन जाएगी।
अभी सिंगल-पेन सनरूफ मिल रही
महिंद्रा XUV300 के फेसलिफ्ट वर्जन को बेहतर से बेहतरीन बनाने पर काम कर रही है। इसके अगले साल तक भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि, इसकी टेस्टिंग कंपनी ने शुरू कर दी है। कई मौके पर ये टेस्टिंग के दौरान कैमरे भी कैद भी हुई है। अब ये अपने सेगमेंट में इसे बेस्ट SUV बनाने के लिए कई सेगमेंट-फर्स्ट और बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स दिए जा सकते हैं। XUV300 में अभी सिंगल-पेन सनरूफ मिलती है। दूसरे कॉम्पटीरर भी अपनी गाड़ियों में सिंगल-पेन सनरूफ ही दे रहे हैं। ऐसे में XUV300 फेसलिफ्ट में पैनोरमिक सनरूफ मिलेगी। फिलहाल टाटा नेक्सन और किआ सोनेट में पैनोरमिक सनरूफ मिलने की संभावना नहीं है।
ये भी पढ़ें- देश की नंबर-1 कार पर भारी ना पड़ जाए ये SUV, दोनों में बस 48 हजार का अंतर; इतने में 6 एयरबैग भी मिलेंगे
प्राइस टैग XUV300 सेल को बढ़ाएगा
महिंद्रा XUV300 में पैनोरमिक सनरूफ मिलती है तब इसका असर कीमत पर भी होगा। ऐसे में यदि इसकी कीमत बहुत ज्यादा हो जाती है, तब कॉम्पटीटर को आगे निकलने का मौका मिल जाएगा। इसकी वजह ये है कि ज्यादातर OEMs के पास अपनी बड़ी कैपेसिटी वाली SUV के साथ पैनोरमिक सनरूफ का ऑप्शन मौजूद है। XUV300 फेसलिफ्ट की सेल को बढ़ाने और ग्राहकों तक इसकी पहुंच को आसान बनाने के लिए कंपनी को बहुत ही अग्रेसिव प्राइस टैग के साथ उतानना होगा।
ये भी पढ़ें- सरकार का मास्टर प्लान: नियम तोड़ने पर सीधे FASTag अकाउंट से होगा चालान, इतने रुपए का लगेगा फटका
हर चौथी कार सनरूफ वाली बिक रही
पिछले 5 सालों में सनरूफ वाली कारों की सेल्स 5 गुना बढ़ चुकी है। इतना ही नहीं, अब एक चौथाई से भी ज्यादा लोग सनरूफ वाली कारों के खरीद रहे हैं। 2019 में इन कारों को 100 में से 3 से 5 लोग खरीद रहे थे। ये आंकड़ा 2023 में बढ़कर 25 कारों तक पहुंच गया है। 2019 में सिर्फ 3 से 5 लोग इन कारों को खरीद रहे थे। 2020 में ये डिमांड 13 यूनिट, 2021 में 18 यूनिट, 2022 में 23 यून और 2023 में 26 यूनिट तक आ गई। सभी आंकड़े 100 यूनिट की सेल्स के हैं। इन आंकड़ों को जाटो डायनामिक ने जारी किया है। अब देश की लगभग सभी कार मेकर्स के पास सनरूफ वाली कार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।