ब्रेजा, विटारा, क्रेटा, नेक्सन सभी को टक्कर देने आ रही ये नई SUV; हाइब्रिड इंजन से होगी लैस
महिंद्रा अपनी सबसे हॉट कॉम्पैक्ट SUV XUV300 स्पोर्ट्ज (XUV300 Sportz) 7 अक्टूबर यानी कल लॉन्च करेगी। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले इस SUV से जुड़ी कई डिटेल लीक हो चुकी हैं।

महिंद्रा अपनी सबसे हॉट कॉम्पैक्ट SUV XUV300 स्पोर्ट्ज (XUV300 Sportz) 7 अक्टूबर यानी कल लॉन्च करेगी। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले इस SUV से जुड़ी कई डिटेल लीक हो चुकी हैं। इस कार में एक माइल्ड-हाइब्रिड इंजन मिलने वाला है। साथ ही, रेगुलर मॉडल की तुलना में इसमें कई फीचर्स को अपडेट भी किया गया है। बता दें कि इसी साल जून में XUV300 स्पोर्ट्ज वैरिएंट को ICAT (इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी) सर्टिफिकेट मिला था। इसे पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था।
महिंद्रा XUV300 स्पोर्ट्ज का इंजन
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा XUV300 स्पोर्ट्ज में 1.2 लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन थ्री-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है। ये 131hp की पावर 230Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में कैपेबिल होगा। स्टैंडर्ड XUV300 मॉडल की तुलना में इसका 21hp पावर और 30Nm टॉर्क ज्यादा होगा। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें- बदल गया लोगों को टेस्ट: पिछले महीने वैगनआर, बलेनो, क्रेटा, पंच, स्विफ्ट, ब्रेजा को छोड़ ये कार बनी नंबर-1
महिंद्रा XUV300 स्पोर्ट्ज का लुक
इस SUV को डुअल-टोन कलर में लाया जा रहा है। इसमें लाल रंग को मैच करते हुए चमकदार ब्लैक ग्रिल, नए डिजाइन किए गए 17-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और मैचिंग रेड हाइलाइट्स दिए जा सकते हैं। कार में नए एयर डैम के साथ नया ब्रांड लोगो और कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक रूफ होने की उम्मीद है। माना जा रहा है इस कार को कंपनी 3 सब-वैरिएंट W6, W8 और W8 (O) में लेकर आएगी। जिसमें स्टैंडर्ड इंजन के साथ टॉप-स्पेक वैरिएंट के समान फीचर्स मिलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- मारुति की इस कार को मिल रहीं नॉनस्टॉप बुकिंग, अब तक 60 हजार ऑर्डर पेंडिंग; पेट्रोल से 28kmpl का माइलेज
महिंद्रा XUV300 स्पोर्ट्ज के फीचर्स
महिंद्रा ने XUV300 स्पोर्ट्ज को डुअल-टोन बेज इंटीरियर को ऑल-ब्लैक थीम से बदल दिया है। इसके बोनट पर और डोर पर नए डेकल्स देखने को मिलेंगे। ब्रेक केपिलर्स पर रेड कलर की फिनिश और ऑल-ब्लैक केबिन में डैशबोर्ड पर रेड हाइलाइट्स मिलेगी। इसमें पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप मिलने की संभावना है। केबिन में 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, क्लाइमेट कंट्रोल देखने को मिल सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।