Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Thar Vs Maruti Jimny sales in January 2024

जिम्नी ने बढ़ाई मारुति की टेंशन! बिक्री में महिंद्रा थार के आसपास भी नहीं; दोनों में 5896 यूनिट का अंतर रहा

भारतीय बाजार के ऑफरोड सेगमेंट में दो मॉडल ऐसे हैं जिनका जिक्र अक्सर होता है। इनकी आपस में तुलना भी होती है। हालांकि, इनकी सेल्स का ग्राफ इन्हें एक-दूसरे के करीब नहीं, बल्कि बहुत दूर रखता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 Feb 2024 08:55 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय बाजार के ऑफरोड सेगमेंट में दो मॉडल ऐसे हैं जिनका जिक्र अक्सर होता है। इनकी आपस में तुलना भी होती है। हालांकि, इनकी सेल्स का ग्राफ इन्हें एक-दूसरे के करीब नहीं, बल्कि बहुत दूर रखता है। हम बात कर रहे हैं महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी की। जनवरी 2024 में इन दोनों ऑफरोड SUV के बीच बड़ा अंतर नजर आया। हर महीने जिम्नी से दो कदम आगे रहने वाली थार पिछले महीने 5,896 यूनिट के अंदर से आगे निकल गई। जिम्नी मारुति के लिए सबसे कम बिकने वाली कार भी रही। ये 17 कारों की लिस्ट में सबसे नीचे रही।

पिछले महीने की सेल्स की बात करें तो जिम्नी करें तो महिंद्रा थार की 6,059 यूनिट बिकीं। जबकि जिम्नी को सिर्फ 163 खरीदार मिले। यानी दोनों के बीच 5,896 यूनिट का अंतर रहा। जिम्नी अब तक थार को किसी भी महीने टक्कर नहीं दे पाई है। पहले दोनों की सेल्स का अंतर कम होता था, लेकिन अब ये अंतर खाई में बदल चुका है। इससे साफ होता है कि लोगों को 3-डोर थार, 5-डोर जिम्नी से ज्यादा पसंद आ रही है। बता दें कि महिंद्रा 5-डोर थार की लंबे समय से टेस्टिंग कर रही है। कंपनी इसे अगले साल लॉन्च करेगी।

मारुति जिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

जिम्नी में 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 105 hp का अधिकतम पावर आउटपुट और 134 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड MT या 4-स्पीड AT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

जेटा वैरिएंट इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, वॉशर के साथ फ्रंट और रियर वाइपर, डे और नाइट IRVM, पिंच गार्ड के साथ ड्राइवर-साइड पावर विंडो ऑटो अप/डाउन, रिक्लाइनेबल फ्रंट सीटें, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, TFT कलर डिस्प्ले, फ्रंट और रियर सीट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, फ्रंट और रियर वेल्डेड टो हुक जैसे फीचर्स दिए हैं। 

दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें अट्रैक्टिव स्टील व्हील, ड्रिप रेल और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। अल्फा ग्रेड एलॉय व्हील, बॉडी कलर के डोर हैंडल, वॉशर के साथ LED ऑटो हेडलैंप, फॉग लैंप, गहरे हरे रंग का ग्लास, पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, लेदर स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कमिस सराउंड साउंड भी मिलता है।

सेफ्टी के लिए इसमें स्टैंडर्ड डुअल फ्रंट एयरबैग, साइड और कर्टेन एयरबैग, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, EBD के साथ एंटी-लॉक ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, साइड-इफेक्ट डोर बीम, इंजन इम्मोबिलाइजर और थ्री पॉइंट इमरजेंसी लॉकिंग रिट्रैक्टर सीटबेल्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।

महिंद्रा थार 2WD-4WD के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

डिजाइन की बात करें तो बाहर से देखने पर अंतर बताना थोड़ा मुश्किल काम है। यानी आपके सामने दोनों मॉडल को खड़ा कर दिया जाए, तो भी शायद इन्हें आसानी से नहीं पहचान पाएंगे। हालांकि, दोनों मॉडल में 2WD और 4WD की अलग-अलग बैजिंग देखने को मिल जाती है। बाकी दोनों का फ्रंट, रियर और साइड व्यू एक जैसा है। हालांकि, 2WD में ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट कलर ऑप्शन मिलेंगे। दोनों में बड़ा अंतर इस बात का है कि 2WD में सिर्फ रियर व्हील को पावर मिलती है। जबकि 4WD में सभी व्हील को पावर मिलती है।

महिंद्रा थार 2WD को दो इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल में खरीद पाएंगे। 1.5-लीटर डीजल इंजन 117 BHP की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है। दूसरी तरफ, 2.0-लीटर पेट्रोल 152 BHP की पावर और 320 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस इंजन का इस्तेमाल थार 4WD में भी किया गया है। जबकि इसमें दूसरे ऑप्शन के तौर पर 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है।

थार 2WD के इंटीरियर में थोड़ा सा बदलाव किया गया है। इसमें एक क्यूबी होल दिया है। थार 2WD में ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन मिलता है, जिसे स्टीयरिंग व्हील और ड्राइवर के डोर के बीच कंट्रोल पैनल के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। थार में ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और डोर लॉक/अनलॉक जैसे बटन भी मिलते हैं। हालांकि, इनकी पोजीशन को बदलकर सेंटर कंसोल पर लाया गया है। इसके अलावा दोनों मॉडल में एक जैसा एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 7.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें इलेक्ट्रिकल एडजेस्टबल आउटसाइड रियर-व्यू मिरर, क्रूज कंट्रोल और LED डे-टाइम रनिंग लैंप (DRLs) भी दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें