Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Scorpio to Renault Duster these compact SUV is available for discount in May

सस्ते में खरीदना चाहते हैं कॉम्पैक्ट SUV? इन गाड़ियों पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। इसकी वजह इन गाड़ियों में मिलने वाले शानदार फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस है। ऐसे में अगर आप भी कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने के बारे में सोच रहे है तो...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 May 2021 07:22 AM
share Share

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। इसकी वजह इन गाड़ियों में मिलने वाले शानदार फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस है। ऐसे में अगर आप भी कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपके पास शानदार मौका है। मई महीने में महिंद्रा स्कॉर्पियो से लेकर रेनो डस्टर, मारुति एस-क्रॉस और निसान किक्स जैसी गाड़ियों पर डिस्काउंट मिल रहा है। आइए जानते हैं किस कार पर कितनी छूट है:

Mahindra Scorpio
महिंद्रा स्कॉर्पियो कार पर ग्राहक करीब 29 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं। इस कार पर 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 4 हजार रुपये तक का कार्पोरेट डिस्काउंट और 10,360 रुपये कीमत का अतिरिक्त ऑफर (एक्सेसरीज) मिल रहा है। स्कॉर्पियो पर किसी तरह का कैश डिस्काउंट नहीं है। बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमत 12.32 लाख रुपये से 17.02 लाख रुपये तक है। 

Maruti Suzuki S-Cross
मारुति एस-क्रॉस कार पर भी भारी छूट मिल रही है। इसमें 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,100 रुपये के अतिरिक्त ऑफर शामिल हैं। इस तरह कार पर 55,100 रुपये तक बचाए जा सकते हैं। बेस वेरिएंट सिग्मा को छोड़कर सभी वेरिएंट पर 15,000 रुपये की नकद छूट उपलब्ध है। कार की कीम, कीमत 8.39 लाख रुपये से लेकर 12.39 लाख रुपये तक है।

renault duster offer

Renault Duster
रेनो डस्टर पर 75 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं। कार दो तरह के इंजन- नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल में आती है। साधारण पेट्रोल इंजन वाली डस्टर पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 15,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 30,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट (या फिर 15,000 तक का रुरल डिस्काउंट) मिल रहा है। टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर इन सब छूट के अलावा 30 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। 

Nissan Kicks
रेनो डस्टर की तरह निसान किक्स पर भी 75 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं। किक्स एसयूवी पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है। कार की कीमत 9.5 लाख रुपये से 14.65 लाख रुपये के बीच है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें