Mahindra Scorpio N scores big in GNCAP crash test gets five star rating भारत की सबसे सेफ 7-सीटर SUV बनी महिंद्रा की ये गाड़ी, क्रैश टेस्ट में मिले 5-स्टार; लॉन्चिंग के बाद से ही झमाझम बिक रही, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Scorpio N scores big in GNCAP crash test gets five star rating

भारत की सबसे सेफ 7-सीटर SUV बनी महिंद्रा की ये गाड़ी, क्रैश टेस्ट में मिले 5-स्टार; लॉन्चिंग के बाद से ही झमाझम बिक रही

दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा की बिल्कुल नई SUV ने सेफ्टी रेटिंग में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। जी हां, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन ने ग्लोबल NCAP के नए मानक वाले क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 Dec 2022 05:44 PM
share Share
Follow Us on
भारत की सबसे सेफ 7-सीटर SUV बनी महिंद्रा की ये गाड़ी, क्रैश टेस्ट में मिले 5-स्टार; लॉन्चिंग के बाद से ही झमाझम बिक रही

स्कॉर्पियो-एन ने ग्लोबल NCAP नए मानक वाले क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल की है। इस नए सेफ्टी टेस्ट में न्यू प्रोटोकॉल लागू किए गए थे। ग्लोबल NCAP के मुताबिक महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में कुल 34 में से 29.25 अंक हासिल किए हैं, जिससे इसे फाइव-स्टार रेटिंग मिली है। वहीं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन सेगमेंट में इस एसयूवी ने 49 में से 28.93 अंक हासिल किए हैं और थ्री-स्टार रेटिंग मिली है।

सिर और गर्दन की सेफ्टी ज्यादा अच्छी

GNCAP ने स्कॉर्पियो-एन के ड्राइवर और सामने वाली पैसेंजर के सिर और गर्दन की सेफ्टी को ज्यादा अच्छा माना है, जबकि ड्राइवर और सामने वाले पैसेंजर की छाती की सेफ्टी को मर्जिनल रेटिंग दी है। टेस्टिंग से यह भी पता चला कि कंपनी ने स्कॉर्पियो-एन को पहले से ज्यादा सेफ कर दिया है। साथ ही इसमें नए सेफ्टी फीचर्स को भी ऐड किया है। 

SUV के साइड पार्ट्स हैं काफी मजबूत

साइड इम्पैक्ट टेस्ट में इस बिग डैडी SUV ने 17 में से 16 स्कोर किया है। GNCAP ने बताया कि महिंद्रा SUV को साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट के लिए ओके रेटिंग मिली थी।  टेस्टिंग रिजल्ट्स से पता चलता है कि एसयूवी का बॉडीशेल और फुटवेल क्षेत्र स्थिर है और आगे के पार्ट्स भी काफी स्ट्रांग हैं।

क्या है इसकी कीमत

आपको बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत 16.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 21.4 लाख रुपये तक जाती है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन काफी दमदार एसयूवी है। इसके बेस 4WD वैरिएंट की कीमत 16.4 लाख रुपये और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 2.2L डीजल इंजन के साथ आती है। इसे अर्बन एसयूवी कहने के बाद महिंद्रा इसके टॉप वैरिएंट में एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प भी प्रदान करती है। नई स्कॉर्पियो एन स्टाइल के मामले में पुरानी स्कॉर्पियो को मात देती है। इसलिए यदि आप एक बेहतरीन एसयूवी चाहते हैं, तो स्कॉर्पियो एन एक अच्छा विकल्प है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।