Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Scorpio N Price Hike January 2023 Up To Rs 1 Lakh All 30 Variants New Prices

महिंद्रा की इस SUV का लॉन्चिंग ऑफर खत्म, अब सभी 30 वैरिएंट हो गए महंगे; देखें नई प्राइस लिस्ट

महिंद्रा ने अपनी मोस्ट पॉपुलर ऑल न्यू SUV स्कॉर्पियो N की कीमतों में इजाफ कर दिया है। अब इस गाड़ी को खरीदने 6% तक ज्यादा रुपए खर्च करने होंगे। कंपनी ने इसे 101,000 रुपए तक महंगा कर दिया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Jan 2023 02:56 PM
share Share

महिंद्रा ने अपनी मोस्ट पॉपुलर ऑल न्यू SUV स्कॉर्पियो N का इंट्रोडक्टरी ऑफर खत्म कर दिया है। यानी अब इस SUV को खरीदना महंगा हो गया है। कंपनी ने इसके सभी 30 वैरिएंट की कीमतों में 6% तक इजाफा किया है। आसान शब्दों में कहा जाए तो कंपनी ने इसे 101,000 रुपए तक महंगा कर दिया है। स्कॉर्पियो N पेट्रोल और डीजल के 30 वैरिएंट आते हैं। इसमें पेट्रोल के 11 वैरिएंट और डीजल के 19 वैरिएंट शामिल हैं। इन इन सभी को खरीदने के लिए ज्यादा रुपए खर्च करने होंगे। खास बात ये है कि बेस मॉडल की कीमतों को सबसे ज्यादा बढ़ाया गया है। जबकि टॉप मॉडल के लिए 15 हजार रुपए ही ज्यादा खर्च करने होंगे। चलिए सबसे पहले आपको सभी 30 वैरिएंट की नई कीमतों के बारे में बताते हैं।

महिंद्रा स्कॉर्पियो N पर 2 साल तक वेटिंग
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के Z8 और Z6 वैरिएंट पर 2 साल तक का वेटिंग पीरियड है। SUV के टॉप ट्रिम Z8L पर 20 महीने का वेटिंग पीरियड है। नई स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी 26 सितंबर, 2022 से शुरू हुई है। कंपनी ये साफ कर चुकी है कि टॉप-एंड Z8 वैरिएंट की डिलिवरी पहले की जाएगी। बता दें कि महज 30 सेकेंड में इसे 25,000 बुकिंग मिल गई थीं। वहीं, 1.30 घंटे में आंकड़ा 1 लाख यूनिट को पार गया था।

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के फीचर्स

>> कंपनी ने स्कॉर्पियो N में एकदम नई सिंगल ग्रिल दी है। इसमें क्रोम फिनिशिंग दिखाई देती है। ग्रिल पर कंपनी का नया लोगो नजर आता है। जिससे इसके सामने की खूबसूरती बढ़ जाती है। इसमें नए डिजाइन वाले LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ रिडिजाइन फ्रंट बम्पर, सी-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, हेक्सागोनल लोअर ग्रिल इन्सर्ट के साथ वाइडर सेंट्रल एयर इनलेट शामिल हैं।

>> SUV में नए डिजाइन किए गए टू-टोन व्हील्स का सेट देखने को मिलता है। एक्सटीरियर के दूसरे हिस्से की बात की जाए तो इसमें क्रोमेड डोर हैंडल, क्रोमेड विंडो लाइन, पावरफुल रूफ रेल्स, ट्वीक्ड बोनट और साइड-हिंगेड डोर के साथ बूटलिड, अपडेटेड रियर बम्पर, ऑल-न्यू वर्टिकल LED टेल लैंप मिलते हैं। स्कॉर्पियो एन में इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन, बटन दिया है।

>> इसमें नया डैश और सेंटर कंसोल, अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रूफ-माउंटेड स्पीकर, लेदर सीट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, वायरलेस चार्जिंग पैड, सेंट्रली माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। सेफ्टी के लिए सनरूफ, 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का इंजन
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में थार और XUV700 का इंजन मिल सकता है। यह 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर चार-पॉट mHawk डीजल इंजन से लैस होगी। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है। स्कॉर्पियो N के टॉप-एंड वैरिएंट को फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम से जोड़ा जा सकता है। इसे ग्लोबल NCAP के नए नॉर्म्स वाले क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है।

ग्राफिक: नरेंद्र जिझोतिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें