महिंद्रा के इस धाड़क XUV की सेलिंग डेट का हुआ खुलासा, अब किया सोनेट और टाटा नेक्सन का गेम होगा ओवर!
ऑटो सेक्टर की दिग्गज और भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा के मोस्ट अवेटेड XUV300 फेसलिफ्ट की सेलिंग डेट का खुलासा हो गया है। यह कार बिक्री के लिए फरवरी, 2024 से ओपन हो जाएगी।

ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले साल अपनी मोस्ट पॉपुलर XUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि महिंद्रा XUV300 की मार्केट में खूब बिक्री हुई थी। ऑटोकार इंडिया में छपी एक एक्सक्लूसिव खबर के अनुसार, महिंद्रा फरवरी 2024 में लंबे समय से मोस्ट अवेटेड XUV300 फेसलिफ्ट की कीमतों का भी ऐलान करेगी। यानी कि इसकी बिक्री फरवरी महीने तक शुरू हो जाएगी। बता दें कि फेसलिफ्ट XUV300 की शुरुआत अपडेटेड XUV400 EV के लॉन्च के बाद होगी जो जनवरी में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। यह कार किया सोनेट (Kia Sonet) और टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) को मार्केट में कड़ी टक्कर देगी।
डिजाइनिंग में होगा जबरदस्त बदलाव
कंपनी किया सोनेट और टाटा नेक्सॉन को टक्कर देने के लिए XUV300 फेसलिफ्ट के डिजाइनिंग खासकर फ्रंट और रियर में बड़े बदलाव करेगी। इसमें फिर से डिजाइन किए गए ड्रॉप–डाउन LED डे–टाइम रनिंग लैंप के साथ एक अपडेटेड बंपर और हेडलैंप असेंबली भी हो सकती है। इसके अलावा, इसमें टू–पार्ट वाला ग्रिल भी होगा। वहीं, पीछे की तरफ XUV300 फेसलिफ्ट में टेलगेट मिलेगा जिसमें LED लाइट बार की फैसिलिटी होगी। इसके अलावा, नेम प्लेट अब टेलगेट की बजाय बंपर पर रखी गई होगी।
ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर से लैस होगी कार
दूसरी ओर अगर हम XUV300 फेसलिफ्ट के पावरट्रेन की बात करें तो यह सबसे पावरफुल 131hp, 1.2 लीटर टर्बो–पैट्रोल (TGDI) इंजन के साथ आईसिन–सोर्स्ड 6–स्पीड ऑटोमेटिक (टॉर्क कनवर्टर) के साथ आएगी। इसके अलावा, दो अन्य इंजन 6–स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन का प्रयोग जारी रखेंगे। दूसरी ओर स्टाइलिंग में बदलाव के अलावा XUV300 फेसलिफ्ट में सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ और 10.20–इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स भी जोड़े जाएंगे।
(प्रतीकात्मक फोटो- महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।