Mahindra launched New Scorpio Classic with New Avatar of its Legendary Scorpio SUV महिंद्रा की न्यू स्कॉर्पियो क्लासिक लॉन्च, पहले से ज्यादा माइलेज देगी; 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra launched New Scorpio Classic with New Avatar of its Legendary Scorpio SUV

महिंद्रा की न्यू स्कॉर्पियो क्लासिक लॉन्च, पहले से ज्यादा माइलेज देगी; 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी न्यू स्कॉर्पियो क्लासिक को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा की ये ऑफरोड SUV पिछले 20 सालों से भारतीय सड़कों की बादशाह है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 Aug 2022 04:59 PM
share Share
Follow Us on
महिंद्रा की न्यू स्कॉर्पियो क्लासिक लॉन्च, पहले से ज्यादा माइलेज देगी; 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी न्यू स्कॉर्पियो क्लासिक को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा की ये ऑफरोड SUV पिछले 20 सालों से भारतीय सड़कों की बादशाह है। कंपनी ने स्कॉर्पियो में ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से लगातार चेंजेस किए हैं। इस बार भी लोगों को जरूरत को देकते हुए इसे डेवलप किया गया है। ये SUV शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पसंद की जाने वाली कार है। ऐसे में इसका नया अवतार लोगों को और भी ज्यादा पसंद आने वाला है।

स्कॉर्पियो क्लासिक के लॉन्चिंग इवेंट पर ऑटोमोटिव डिवीजन, एम एंड एम लिमिटेड के प्रेसिडेंट विजय नाकरा ने कहा कि स्कॉर्पियो एक लैंडमार्क मॉडल है जिसने महिंद्रा की रेप्यूटेशन को मजबूत किया है। आठ लाख से अधिक ग्राहकों के साथ स्कॉर्पियो की एक हाईली डिमांडिंग SUV है। इसे सशस्त्र बलों, अर्ध-सैन्य और आंतरिक सुरक्षा बलों जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। स्कॉर्पियो क्लासिक के लॉन्च के साथ हम स्कॉर्पियो के फैन्स और उत्साही लोगों को एक नई SUV दे रहे हैं।

न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक का इंजन

>> स्कॉर्पियो क्लासिक बेहतर परफॉर्मेंस का भी दावा करती है। इसमें एक ऑल-एल्युमिनियम लाइटवेट GEN-2 mHawk इंजन दिया है, जो 97 kW (132 PS) का पावर और 300 Nm का टार्क पैदा करता है। केवल 1000 rpm पर पर्याप्त 230 Nm का लो-एंड टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 55 किलो हल्का है। पिछले मॉडल को ऑपरेट करने वाले इंजन की तुलना में 14% अधिक इफिशियंसी देता है। ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए इसके मैनुअल ट्रांसमिशन में एक नया सिक्स-स्पीड केबल शिफ्ट दिया गया है।

>> सस्पेंशन सेट-अप को बेहतर राइड और हैंडलिंग देने के लिए MTV-CL टेक्नोलॉजी के साथ बढ़ाया गया है। स्कॉर्पियो क्लासिक को नई बोल्ड ग्रिल के साथ हुड स्कूप, मस्कुलर बोनट और नए ट्विन-पीक्स लोगो द्वारा अलग किया जा सकता है। इसमें स्कॉर्पियो के सिग्नेचर टावर LED टेल लैंप्स और नए R17 डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के साथ नए DRLs दिए हैं, जो इसके लुक को बेहतर बनाते हैं।

न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक का इंटीरियर
स्कॉर्पियो का इंटीरियर हमेशा की प्रीमियम रहा है। ऐसे में न्यू क्लासिक मॉडल में को कंपनी और ज्यादा अट्रैक्टिव बना दिया है। स्कॉर्पियो क्लासिक को नई टू-टोन बेज-एंड-ब्लैक इंटीरियर थीम, क्लासिक वुड पैटर्न कंसोल और प्रीमियम क्विल्टेड अपहोल्स्ट्री नेक्स्ट लेवल पर ले जाती है। गाड़ी में फोन मिररिंग और अन्य मॉर्डन फंक्शनेलिटी वाला नया 22.86cm (9-इंच) टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है।

न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के वैरिएंट
इसे दो वैरिएंट क्लासिक S और क्लासिक S 11 में लॉन्च किया गया है। स्कॉर्पियो क्लासिक को ऑल-न्यू स्कॉर्पियो-N के साथ बेचा जाना जारी रहेगा, जिसे इस साल जून में लॉन्च किया गया था। स्कॉर्पियो क्लासिक 5 कलर्स में खरीद पाएंगे। जिसमें रेड रेज, नेपोली बैक, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और नया गैलेक्सी ग्रे कलर शामिल है। यह गाड़ी महिंद्रा डीलरशिप पर आज से एक्सप्लोर और टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध रहेगी। स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतों का अनाउंस 20 अगस्त, 2022 को किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।