'थार लाइफ' की चाहत रखने वालों के लिए महिंद्रा ने लॉन्च की सस्ती थार! कीमत 10 लाख से भी कम, पहले बुक करने पर मिल रहा ये शानदार ऑफर
Mahindra Thar RWD (रियर-व्हील ड्राइव) को आधिकारिक तौर पर भारतीय कार बाजार में सोमवार को ₹9.99 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया। ये कीमतें शुरुआती हैं और केवल पहली 10,000 बुकिंग पर ही मान्य हैं।
Mahindra Thar RWD (रियर-व्हील ड्राइव) को आधिकारिक तौर पर भारतीय कार बाजार में सोमवार को ₹9.99 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया, जिसकी कीमतें टॉप मॉडल के लिए ₹13.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। ये कीमतें शुरुआती हैं और केवल पहली 10,000 बुकिंग पर ही मान्य हैं, यानी कि अगर आप अभी ये एसयूवी बुक करते हैं, तो आप अपने लाखों रुपये बचा सकते हैं। बता दें कि महिंद्रा थार 4X2 को लॉन्च करने के अलावा कंपनी ने महिंद्रा थार 4X4 वैरिएंट को भी अपडेट किया है।
इसे भी पढ़ें- हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने पर खुल गई रेंज की पोल, बस इतने KM ही चला; कंपनी कर रही 165Km का दावा
Mahindra Thar RWD का पावरट्रेन
4X2 ड्राइव लेआउट मौजूदा 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ नए 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है।Mahindra Thar RWD को D117 CRDe इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 117 BHP की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है। mStallion 150 TGDi इंजन के साथ एक पेट्रोल मोटर भी है, जो 150BHP की पावर और 320Nm का टॉर्क पैदा करता है और इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। Mahindra Thar RWD वैरिएंट दो नए कलर ऑप्शन- ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट में उपलब्ध है।
Mahindra Thar 2WD में क्या हैं बदलाव?
देखने में थार 2WD और 4WD दोनों एक दूसरे के समान दिखती हैं। हालांकि, थार 2WD के इंटीरियर में थोड़ा सा बदलाव देखने को मिलता है। इसमें एक क्यूबी होल मिलता है। थार 2डब्ल्यूडी में ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन मिलता है, जिसे स्टीयरिंग व्हील और ड्राइवर के डोर के बीच कंट्रोल पैनल के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। थार में हाल ही में कुछ बटन (ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और डोर लॉक/अनलॉक) को कंट्रोल पैनल से सेंटर कंसोल पर रिपोजिशन किया गया था। इनके अलावा थार पर बाकी सब कुछ पहले जैसा ही है। इसमें पहले जैसा ही Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन, इलेक्ट्रिकल एडजेस्टबल आउटसाइड रियर-व्यू मिरर, क्रूज कंट्रोल और LED डे-टाइम रनिंग लैंप (DRLs) मिलता है।
'थार लाइफ' जीने वालों के लिए लॉन्च की नई थार
महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रेसिडेंट (ऑटोमोटिव डिवीजन) विजय नाकरा ने कहा कि महिंद्रा का कहना है कि कम कीमत पर, थार RWD अब ग्राहकों की के लिए अधिक सुलभ होगी नए RWD वैरिएंट की पेशकश करके, हमने इसे उन लोगों के लिए और अधिक सुलभ बना दिया है, जो 'थार लाइफ' जीना चाहते थे, जबकि 4WD वेरिएंट पर हमारे एडिशन को वास्तविक ऑफ-रोडर्स को खुश करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हमें विश्वास है कि थार की नई रेंज रोमांच को और बढ़ाएगी और थार लाइफस्टाइल में नए लोगों को जोड़ेगी।
इसे भी पढ़ें- सालभर इस कार की सेल्स नहीं होती डाउन, हर महीने 12331 यूनिट बिक रहीं; माइलेज 31km से ज्यादा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।