महिंद्रा की ये पॉपुलर SUV हो गई महंगी, कंपनी ने 4 में से 3 वैरिएंट की बढ़ा दी कीमतें; अब इतने रुपए ज्यादा लगेंगे
महिंद्रा 1 जनवरी, 2024 से अपनी सभी SUVs की कीमतें बढ़ा चुकी है। अब इनकी कीमतों की डिटेल भी सामने आने लगी है। कंपनी की दूसरी सबसे सफल SUV बोलेरो को खरीदना भी अह महंगा हो गया है।

महिंद्रा 1 जनवरी, 2024 से अपनी सभी SUVs की कीमतें बढ़ा चुकी है। अब इनकी कीमतों की डिटेल भी सामने आने लगी है। पिछले कुछ महीने से कंपनी की दूसरी सबसे सफल SUV बोलेरो भी महंगी हो चुकी है। कंपनी ने इस SUV की कीमतों में 33,300 रुपए तक का इजाफा किया है। जिसके बाद बोलेरो को खरीदने महंगा हो गया है। अब इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 9,89,601 रुपए हो गई है। कंपनी ने बोलेरो के 4 में से 3 वैरिएंट की कीमतों को बढ़ा दिया है। चलिए सबसे पहले इसकी नई कीमतों पर एक नजर डालते हैं।

महिंद्रा बोलेरो निओ की नई कीमतों की बात करें तो N4 वैरिएंट अब 25,300 रुपए महंगा हो गया है, जिसके बाद इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 9,89,601 रुपए हो गई है। बोलेरो का N8 वैरिएंट में 33,300 रुपए का इजाफा हुआ है, जिसके बाद इसकी नई कीमत 10,49,799 रुपए हो गई है। N10 की कीमत में 10,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में अब इसे खरीदने के लिए 11,47,499 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। कंपनी ने N10 (O) की कीतम में कोई बढ़ोती नहीं की है। इसकी कीमत 12,15,500 रुपए ही रहेगी।
ये भी पढ़ें- पंच EV में हॉटस्टार,अमेजन प्राइम जैसे ऐप चलेंगे, टाइमपास के लिए गेम भी मिलेंगे; सर्चिंग के लिए ब्राउजर भी दिया
महिंद्रा बोलेरो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
न्यू महिंद्रा बोलेरो निओ में रूफ स्की-रैक, न्यू फॉग लाइट, एंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ हेडलैंप और डीप सिल्वर कलर स्कीम में तैयार स्पेयर व्हील कवर जैसे विजुअल अपग्रेड मिलते हैं। केबिन को डुअल-टोन लैदर सीट के रूप में भी अपग्रेड किया गया है। ड्राइवर सीट के लिए इसमें हाइट एडजेस्टमेंट मिलता है। सेंटर कंसोल में सिल्वर इन्सर्ट हैं, जबकि पहली और सेकेंड रो के पैसेंजर्स के लिए आर्मरेस्ट दिया गया है।
इसके इंटीरियर की बात कें तो इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस यूनिट में Apple CarPlay और Android Auto नहीं मिलता है। यह एक रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, महिंद्रा ब्लूसेंस कनेक्टिविटी ऐप और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ आता है। स्मार्ट स्टोरेज स्पेस विकल्प के रूप में ड्राइवर की सीट के नीचे एक अंडर सीट स्टोरेज ट्रे भी है। सब 4-मीटर SUV पीछे की ओर साइड-फेसिंग जंप सीटों के साथ 7-सीटर ऑप्शन है।
ये भी पढ़ें- पंच इलेक्ट्रिक को 5 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे, यहां देखिए आपकी पर्सनालिटी पर कौन सा शूट करेगा
इस SUV में कोई मैकेनिकल चेंजेस देखने को नहीं मिलते हैं। इस मॉडल में 1.5-लीटर mHawk 100 डीजल इंजन मिलता है, जो 100bhp की पावर और 260Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पावर लेना जारी रखता है। सेफ्टी के लिए इसमें तीन-रो वाली SUV में ट्विन एयरबैग और क्रैश सेंसर भी मिलते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।