Hindi Newsऑटो न्यूज़Liger Unveiled World first ever self balancing electric scooter X know its price and features

दुनिया का पहला सेल्फ-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर, न लगाना होगा स्टैंड और न जमीन पर रखना पड़ेगा पैर! अपने आप खड़ा रहेगा ये EV

ऑटो एक्सपो 2023 में लिगर मोबिलिटी ने दुनिया के पहले सेल्फ-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को अनवील कर दिया है। न लगाना होगा स्टैंड और जमीन पर भी नहीं रखना पड़ेगा पैर अपने आप खड़ा रहेगा।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Jan 2023 12:23 AM
share Share

भारत के प्रमुख मोटर शो ऑटो एक्सपो 2023 में इस बार कई वाहनों ने अपना डेब्यू किया है, लेकिन कुछ इलेक्ट्रिक वाहनों ने लोगों को दिल जीत लिया। इसमें भारतीय बाजार की लोकप्रिय ब्रांड मारुति सुजुकी और किआ मोटर्स ने अपने कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक वाहनों को अनवील किया है, जबकि हुंडई ने अपने ऑल इलेक्ट्रिक मॉडल Ioniq 5 और टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक एसयूवी सिएरा को अनवील किया। हालांकि, इस साल के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किए जाने वाले सबसे अनोखे ईवी में से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लिगर एक्स और लिगर एक्स + लिगर मोबिलिटी थे, जो दावा करते हैं कि वे दुनिया के पहले सेल्फ-बैलेंसिंग ई-स्कूटर हैं। 

यह भी पढ़ें- SUV में बैठकर लीजिए बलेनो वाला फील, मारुति ने पेश की Fronx; सेफ्टी की लिए 6 एयरबैग

सेल्फ-बैलेंसिंग ई-स्कूटर

अगर आपसे कहा जाए कि अब आपको ट्रैफिक या स्कूटर खड़ा करने पर स्टैंड या पैर रखने की भी जरूरत नहीं होगी, तो आप क्या कहेंगे? आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे संभव हो सकता है, तो आपको बता दें कि अब ऐसा करना संभव हो गया है। जी हां, अब मार्केट में एक ऐसा स्कूटर आ गया है, जो खुद को बैलेंस कर लेता है। इसके लिए आपको पैर से या स्टैंड लगाकर बैलेंस करने की जरूरत नहीं होगी। ऑटो एक्सपो 2023 में लिगर मोबिलिटी (Liger Mobility) ने दुनिया के पहले सेल्फ-बैलेंसिंग ई-स्कूटर के रूप में डब किए गए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर को अनवील कर दिया है। आइए जानिए Liger X और X+ की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

चार्जिंग टाइम

इस स्कूटर के बैटरी पैक के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी का दावा है कि Liger X को एक डिटैचबल बैटरी पैक मिलेगा, जिसे रिचार्ज करने में 3 घंटे से कम समय लगेगा। दूसरी ओर, Liger X+ में एक नॉन-डिटैचेबल बैटरी पैक है, जो 0 से 100 फीसद तक चार्ज होने में लगभग 4.5 घंटे का समय लेती है।

फीचर्स

स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्सिंग बटन, लर्नर मोड और ओवर-द-एयर (OTA) सॉफ्टवेयर अपडेट जैसे फीचर्स मिलते हैं। दोनों स्कूटर 4G और GPS को सपोर्ट करेंगे, जबकि Liger X+ में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा होगी।

कब लॉन्च होगी और कीमत क्या होगी?

कंपनी की माने तो यह इस साल दिवाली तक भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। लिगर के संभावित कीमत की बात करें तो इसकी कीमत FAME-II सब्सिडी के बाद 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। दोनों मॉडलों के लिए प्री-बुकिंग 2023 के मिड में शुरू हो सकती हैं। कंपनी 2025 के मिड तक इन स्कूटर्स की डिलीवरी करना शुरू कर सकती है।

लिगर का स्पेसिफिकेशन

फिलहाल, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन का खुलासा अभी नहीं किया गया है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि Liger X और Liger X+ दोनों की मैक्सिमम स्पीड 65 किमी प्रति घंटे तक की होगी। Liger X सिंगल चार्ज पर 60 किलोमीटर की रेंज की पेशकश करने का दावा करती है। वहीं, Liger X+ की रेंज 100 किलोमीटर की होगी। दोनों मॉडलों में लिक्विड-कूल्ड लीथियम-आयन बैटरी पैक मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें