क्रेटा से मुंह मोड़ ग्राहकों ने इस SUV को सबसे ज्यादा खरीदा, 31 दिन में करीब 10000 यूनिट्स बेच बनी नंबर–1
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में किया सेल्टोस (Kia Seltos) ने हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ दिसंबर, 2023 में सबसे अधिक कार की बिक्री की। सेल्टोस ने बिक्री में ग्रैंड विटारा को भी पीछे छोड़ दिया।

पिछले साल यानी दिसंबर, 2023 की कार बिक्री का आंकड़ा सामने आ गया है। अलग-अलग सेगमेंट में कई कारों ने इस दौरान बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए। वहीं, कुछ कारों की बिक्री बहुत घट गई। पिछले महीने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में बढ़ोतरी आई है। इस दौरान सभी कॉम्पैक्ट एसयूवी ने मिलकर 25.67 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 41,641 यूनिट्स कार बिक्री की। कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पिछले महीने किया सेल्टोस (Kia Seltos) 66.09 पर्सेंट की सालाना वृद्धि के साथ सबसे अधिक बिक्री करने वाली SUV रही। किया सेल्टोस ने इस दौरान कुल 9,957 यूनिट्स एसयूवी की बिक्री की। आइए जानते हैं कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की टॉप–10 कारों के बारे में विस्तार से।
हुंडई क्रेटा की घट गई बिक्री
पिछले महीने हुंडई क्रेटा 9.43 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 9,243 यूनिट्स कार की बिक्री की। कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा रही। मारुति ग्रैंड विटारा ने पिछले महीने 13.24 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 6,988 यूनिट्स कार बिक्री की। वहीं, इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रही टोयोटा हाईराइडर ने 18.45 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ दिसंबर महीने में 4,976 यूनिट्स कार की बिक्री की। जबकि होंडा एलिवेटे ने इस दौरान कुल 4,376 यूनिट्स कार की बिक्री की।
सिर्फ 339 यूनिट्स ही बेच पाई सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस
कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पिछले महीने स्कोडा कुशाक छठे नंबर पर रही। स्कोडा कुशाक ने इस दौरान 13.68 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 2,485 यूनिट्स कार की बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर रही फॉक्सवैगन टाइगुन ने 8.73 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ दिसंबर महीने में 2,456 यूनिट्स कार की बिक्री थी। इसके अलावा, एमजी एस्टर ने दिसंबर महीने में 51.33 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 8,21 यूनिट्स कार की बिक्री की। जबकि सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस ने पिछले महीने सिर्फ 339 यूनिट्स कार की बिक्री की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।