Hindi Newsऑटो न्यूज़Keeway launches SR250 at Auto Expo 2023 priced at Rs 1-49 lakh

रॉयल एनफील्ड हंटर को टक्कर देने आ गई ये धांसू बाइक, कीमत उससे कम; ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगी

ऑटो एक्सपो 2023 में कीवे ने अपनी न्यू SR250 मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। हंग्री के इस टू-व्हीलर का भारतीय बाजार में मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से हो सकता है। इस बाइक की कीमत 1.49 लाख रुपए है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Jan 2023 02:41 PM
share Share

ऑटो एक्सपो 2023 में कीवे ने अपनी न्यू SR250 मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। हंग्री के इस टू-व्हीलर का भारतीय बाजार में मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से हो सकता है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपए है। कीवे SR250 मोटरसाइकिल को निओ क्लासिक रेट्रो थीम पर तैयार किया गया है जो भारतीय मार्केट में पहले से उपलब्ध SR250 को भी दिया गया है। देश में कीवे के पोर्टफोलियो में फिलहल 7 प्रोडक्ट्स मौजूद है। अब इसे मिलाकर कुल संख्या 8 हो गई है। भारत में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से होगा। इसकी कीमत भी इससे कम है।

ये भी पढ़ें- ऐसे खरीदें मारुति जिम्मी: पहले जेब में इतने रुपए तैयार रखें, फिर ऑनलाइन या ऑफलाइन की ये प्रोसेस करें फॉलो

250cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा
नई कीवे SR250 के साथ कंपनी ने 250cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है। ये इंजन लो और मिड दोनों रेंज में बाइक को दमदार टॉर्क  देता है। स्टाइल और डिजाइन के मामले में ये बाइक ओल्ड स्कूल स्क्रैंबलर टाइप की है जहां मल्टी स्पोक व्हील्स, ब्लॉक पैटर्न के टायर्स, चॉप्ड फैंडर्स, फ्रंट फोर्क गेटर्स, गोल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और रिब्ड पैटर्न की सीट बाइक को दी गई है।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला कंसोल दिया
फीचर्स की बात करें तो इस मोटरसाइकिल के साथ गोल सिंगल पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और LED लाइटिंग पैकेज दिए गए हैं। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर, टीवीएस रॉनिन और कावासाकी W175 पहले से मार्केट में मौजूद हैं। आप इसे कंपनी के शोरूम पर जाकर बुक कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें