इस स्कूटर ने निकाल दिया सबका दम; 73000 लोगों ने खरीदकर बनाया नंबर–1, दूसरे मॉडल देखते रह गए
भारत की लीडिंग टू–व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स की बिक्री में सालाना आधार पर नवंबर, 2023 में बढ़ोतरी हुई है। ग्राहकों ने टीवीएस की जुपिटर स्कूटर को सबसे अधिक खरीदा है।
भारत की लीडिंग टू–व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स (TVS Motor) ने नवंबर, 2023 में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की। कंपनी ने टू–व्हीलर सेगमेंट में सालाना आधार पर 19.7 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,87,017 यूनिट्स बिक्री की। जबकि टीवीएस मोटर्स ने नवंबर, 2022 में कुल 1,91,730 यूनिट्स टू–व्हीलर की बिक्री की। भारत में टीवीएस की सबसे अधिक बिक्री जुपिटर स्कूटर (Jupiter) की हुई। पिछले महीने जुपिटर स्कूटर की 72,889 यूनिट्स बिक्री हुई। बता दें कि टीवीएस मोटर्स ने अक्टूबर, 2023 में लगभग 3.45 लाख यूनिट्स की अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की थी। आइए जानते हैं टीवीएस की टॉप–5 टू–व्हीलर की बिक्री के बारे में विस्तार से।
जुपिटर की बिक्री में आई 50 पर्सेंट से अधिक तेजी
बता दें कि जुपिटर स्कूटर में बिक्री के मामले में सालाना आधार पर 53.64 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। नवंबर, 2022 में जुपिटर स्कूटर की 47,422 यूनिट्स बिक्री हुई थी। वहीं, टीवीएस एक्सएल (XL) ने नवंबर, 2023 में सालाना आधार पर 26.16 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 43,482 यूनिट्स बिक्री की। जबकि टीवीएस अपाचे (Apache) ने 51.26 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 41,025 यूनिट्स बिक्री की। इसके अलावा, टीवीएस राइडर (Raider) ने सालाना आधार पर 47.53 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ नवंबर, 2023 में 39,829 यूनिट्स बिक्री की।
एनटॉर्क की बिक्री में आई करीब 80 पर्सेंट की तेजी
दूसरी ओर 78.77 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ टीवीएस एनटॉर्क (Ntorq) ने 30,396 यूनिट्स बिक्री की। लिस्ट में छठे नंबर पर 50.26 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ टीवीएस स्पोर्ट (Sport) रही। टीवीएस स्पोर्ट ने नवंबर में 17,157 यूनिट्स बिक्री की। इस लिस्ट में सातवें नंबर पर 66.09 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ टीवीएस आइक्यूब (iQube) रही। आईक्यूब ने नवंबर महीने में 16,702 यूनिट्स बिक्री की। इस लिस्ट में आठवें नंबर पर टीवीएस रेडियन, 9 वें नंबर पर टीवीएस जेस्ट और दसवें नंबर पर स्टार सिटी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।