Hindi Newsऑटो न्यूज़Jimny Thunder Edition Discontinued Old Ex-sh Prices In Effect Again

मारुति ने जिम्नी का सबसे सस्ता वैरिएंट किया बंद, इसे दिसंबर में किया था लॉन्च; पूरे 2 लाख रुपए था सस्ता

मारुति सुजुकी ने अपनी ऑफरोड SUV जिम्नी का थंडर एडिशन बंद कर दिया है। ये जिम्नी का सबसे सस्ता वैरिएंट भी था। हालांकि, कंपनी ने ये पहले ही साफ कर दिया था कि ये लिमिटेड समय के लिए रहेगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 Jan 2024 03:42 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी ने अपनी ऑफरोड SUV जिम्नी का थंडर एडिशन (Jimny Thunder Edition) बंद कर दिया है। ये जिम्नी का सबसे सस्ता वैरिएंट भी था। हालांकि, कंपनी ने ये पहले ही साफ कर दिया था कि ये लिमिटेड समय के लिए रहेगा। कंपनी ने इसे 1 दिसंबर, 2023 को लॉन्च किया था। इसकी शुरुआती कीमत 10.74 लाख रुपए थी। जबकि जिम्नी के रेगुलर वैरिएंट की शुरुआती कीमत ही 12.74 लाख है। कंपनी इस महीने जिम्नी पर 1.55 लाख रुपए का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

जिम्नी थंडर एडिशन की खास बातें
जिम्नी थंडर एडिशन के डिजाइन की बात करें इसके फ्रंट बम्पर गार्निश, फ्रंट स्किड प्लेट, साइड डोर क्लैडिंग, डोर वाइजर, इल्यूमिनेटेड डोर सिल गार्ड, ORVM गार्निश और साइड फेंडर गार्निश के साथ दूसरे वैरिएंट से अलग है। इसमें रूफ रेल्स और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील भी मिलता है। माउंटेन-थीम वाले डिकल्स और ग्राफिक्स इसकी स्पोर्टी लुक को बढ़ा रहे हैं। थंडर एडिशन अल्फा में 15-इंच के एलॉय व्हील हैं, जबकि जेटा ट्रिम में 15-इंच के स्टील व्हील हैं। इंटीरियर में एक नया टैन फिनिश वाला स्टीयरिंग व्हील, ब्लैक और टैन लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री और डोर और डैशबोर्ड ग्रैब हैंडल पर टैन-कलर ग्रिप्स मिलते हैं।

जिम्नी थंडर एडिशन का इंजन
जिम्नी थंडर एडिशन के एक्सटीरियर पर पहाड़ों को दर्शाने वाले किनारों पर नए बॉडी ग्राफिक्स दिए हैं। प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं होने के साथ जिम्नी थंडर एडिशन में 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 105 hp का अधिकतम पावर आउटपुट और 134 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड MT या 4-स्पीड AT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

मारुति जिम्नी के फीचर्स

जेटा वेरिएंट इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, वॉशर के साथ फ्रंट और रियर वाइपर, डे और नाइट IRVM, पिंच गार्ड के साथ ड्राइवर-साइड पावर विंडो ऑटो अप/डाउन, रिक्लाइनेबल फ्रंट सीटें, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, TFT कलर डिस्प्ले, फ्रंट और रियर सीट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, फ्रंट और रियर वेल्डेड टो हुक जैसे फीचर्स दिए हैं। 

दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें अट्रैक्टिव स्टील व्हील, ड्रिप रेल और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। अल्फा ग्रेड एलॉय व्हील, बॉडी कलर के डोर हैंडल, वॉशर के साथ LED ऑटो हेडलैंप, फॉग लैंप, गहरे हरे रंग का ग्लास, पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, लेदर स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कमिस सराउंड साउंड भी मिलता है।

जिम्नी के सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए इसमें स्टैंडर्ड डुअल फ्रंट एयरबैग, साइड और कर्टेन एयरबैग, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, EBD के साथ एंटी-लॉक ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, साइड-इफेक्ट डोर बीम, इंजन इम्मोबिलाइजर और थ्री पॉइंट इमरजेंसी लॉकिंग रिट्रैक्टर सीटबेल्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें