Hindi Newsऑटो न्यूज़Italian motorcycle brand MBP makes India debut with two bikes know all details know all details here

इटली की इन दो बाइक्स को देखकर आप सब भूल जाएंगे! भारत में हुई धमाकेदार एंट्री, जानिए इनकी खासियत

आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (AARI) ने गुरुवार को ऑटो एक्सपो 2023 में देश में इटालियन मोटरसाइकिल ब्रांड Moto Bologna Passione (MBP) की शुरुआत की। इटली में बनीं इन बाइक्स को देखकर आप सब भूल जाएंगे।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Jan 2023 12:47 PM
share Share

आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (AARI) ने गुरुवार को ऑटो एक्सपो 2023 में देश में इटालियन मोटरसाइकिल ब्रांड Moto Bologna Passione (MBP) की शुरुआत की, जिससे यह AARI का 6वां ब्रांड बन गया। कंपनी ने एक्सपो में 500cc-1000cc सेगमेंट में दो बाइक्स MBP M502N और MBP C1002V को पेश किया है। यह देश में इटैलियन ब्रांड की ओर से पहली पेशकश होगी।

यह भी पढ़ें- टाटा का चमत्कार! कार में एक सिलेंडर हटाकर 2 CNG सिलेंडर लगा दिए, फिर भी बूट स्पेस पेट्रोल मॉडल जैसा

एमबीपी का मुख्यालय बोलोग्ना, इटली में है, जबकि इसके प्रोडक्ट कैटेगिरी में 125cc बाइक से लेकर मैक्सी-स्कूटर, एडवेंचर मोटरसाइकिल के साथ-साथ स्ट्रीट-नेक्ड मोटरसाइकिल शामिल हैं। भारत में इस ब्रांड की बाइक्स बेनेली-कीवे डीलरशिप्स के जरिए बेची जाएंगी।

MBP M502N का स्पेसिफिकेशन

मिड-डिस्प्लेसमेंट स्ट्रीट नेकेड बाइक MBP M502N को अपनी इटैलियन डिजाइन लैंग्वेज स्लीक बॉडी पैनल्स, एरोडायनामिक स्टांस, एंगुलर फ्यूल टैंक के साथ-साथ रियर एयर वेंट्स के साथ सभी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है। बाइक के ओपेन एलईडी हेडलाइट पॉड लाइट-सेंसिटिव हैं, जो इसे ऑटोमैटिक की ऑन और ऑफ करने में मदद करती है।

MBP M502N का इंजन स्पेसिफिकेशन

बाइक 486cc लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन मोटर के साथ 8 वॉल्व और बॉश EFI द्वारा संचालित है। इंजन 8,500rpm पर 50.95hp की पीक पावर और 6,750 rpm पर 45nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

कई बेहतरीन फीचर्स से है लैस

यह स्ट्रीट नेकेड बाइक 4.2-इंच फुल-कलर टीएफटी स्क्रीन समेत कई टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जो राइडर के लिए एक नजर में सभी जानकारी देखना आसान बनाती है।

MBP C1002V का इंजन स्पेसिफिकेशन

एडवांस क्रूजर बाइक MBP C1002V को एडवांस समय के राइडर के लिए डिजाइन किया गया है और यह लंबे सफर के लिए काफी बढ़िया रहेंगी। यह 997cc, लिक्विड-कूल्ड, फोर-स्ट्रोक, 80-डिग्री ट्विन इंजन से इलेक्ट्रिक प्राप्त करती हैं, जो 7,600 rpm पर 93.87 HP की पीक पावर और 6,500 rpm पर  102Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 6-स्पीड ट्रैनमिशन से जोड़ा गया है।

MBP C1002V का फीचर

बाइक में फुल-कलर फाइव-इंच टीएफटी डिजिटल डिस्प्ले है, जो आसानी से रीड किया जा सकता है। इसमें KYB अपसाइड-डाउन टेलिस्कोपिक फोर्क और KYB प्रोलिंक रियर शॉक वाला आलीशान सस्पेंशन पैकेज है। पैसेंजर सीट को राइडर के लिए बैकरेस्ट के रूप में डबल करने के लिए डिजाइन किया गया है और फुटरेस्ट को क्लासिक, कंफर्ट से क्रूजर एंगल के लिए रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें