6 एयरबैग से लैस हुई ₹7.77 लाख की ये SUV, ADAS जैसे कई गजब सेफ्टी फीचर्स से लैस; मार्केट में है इसकी जबरदस्त डिमांड
हुंडई वेन्यू अब 6 एयरबैग से लैस हो चुकी है। इसकी कीमत ₹7.77 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें ADAS जैसे कई गजब सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। मार्केट में इस SUV की जबरदस्त डिमांड है।

इस महीने की शुरुआत में हुंडई (Hyundai) ने अपने लाइनअप में मानक के रूप में 6 एयरबैग की घोषणा की है। इस लिस्ट में सब-फोर मीटर SUV वेन्यू भी शामिल है, जो अब 6 एयरबैग से लैस हो गई है। इसके अलावा ऑटोमेकर ने कॉम्पैक्ट एसयूवी का एक नया ADAS से लैस वैरिएंट भी पेश किया है। हुंडई वेन्यू की कीमत 7.77 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वैरिएंट के लिए 13.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। अब यह एसयूवी पहले से ज्यादा सेफ हो गई है। आइए इसके सेफ्टी फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें- क्लासिक और बुलेट से काफी ज्यादा पावरफुल होगी नई हिमालयन, रॉयल एनफील्ड ने रिवील की अपकमिंग ऑफ-रोडर की पावर
कई सेफ्टी फीचर्स से लैस
वेन्यू एसयूवी को 6 वैरिएंट्स, E, S, S (O), S प्लस, SX और SX (O) में डुअल टोन और नाइट एडिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। सेफ्टी के लिए एसयूवी TPMS, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ISOFIX, EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल और 6 एयरबैग से लैस है।
SUV को मिलता है ADAS सुइट
नई अपडेट के साथ SUV को एक ADAS सुइट मिलता है, जिसमें फ्रंट कॉलिजन अलर्ट और रेस्क्यू ऐड, लेन कीप असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, सीट बेल्ट अलर्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और लीडिंग व्हीकल असिस्ट मिलता है।
इंजन पावरट्रेन
इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो वेन्यू 1.2-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। इसमें पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, छह-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT यूनिट द्वारा कंट्रोल किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।