Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai unveils its first high-performance electric car

हुंडई ने बनाई हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार, इसमें 641 हॉर्स पावर मिलेगा; 1 घंटे में 260Km का सफर तय करेगी

शुक्रवार को लॉस एंजिल्स ऑटो शो के उद्घाटन से पहले कंपनी ने इस ईवी को पेश कर दिया। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने बताया कि IONIQ 5 N को मार्च 2024 तक डीलर्स के पास पहुंचाया जाएगा। कंपनी ऐसे कई मॉडल लाएगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 Nov 2023 09:29 AM
share Share

हुंडई मोटर ने अपनी हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है। ये उसकी पॉपुलर और लग्जरी आयोनिक 5 (IONIQ 5) क्रॉसओवर SUV का N स्पोर्ट्स वैरिएंट है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने बताया कि IONIQ 5 N को मार्च 2024 तक डीलर्स के पास पहुंचाया जाएगा। इतना ही नहीं, फ्यूचर में कंपनी कई सारे इलेक्ट्रिक N मॉडल भी लेकर आएगी। शुक्रवार को लॉस एंजिल्स ऑटो शो के उद्घाटन से पहले कंपनी ने इस ईवी को पेश कर दिया।

641 हॉर्स पावर जनरेट करेगी
N ब्रांड कंपनी का हाई परफॉर्मेंस वाला ब्रांड है, जो मर्सिडीज के लिए AMG और BMW के लिए M लाइनअप के समान है। IONIQ का N वैरिएंट में 641 हॉर्स पावर का प्रोड्यूस करने वाली डुअल मोटरों द्वारा ऑपरेट होगी, जो स्टैंडर्ड आउटगोइंग मॉडल के सबसे शक्तिशाली वैरिएंट के आउटपुट को लगभग दोगुना कर देगा।

260.7Km/h की टॉप स्पीड
हुंडई को उम्मीद है कि IONIQ 5 N 162 मील प्रति घंटे (260.7 किमी प्रति घंटे) की टॉप स्पीड तक जा सकती है, लेकिन प्रस्तावित रेंज पर कोई अनुमान नहीं बताया गया है। बता दें कि 1967 में स्थापित कंपनी ने दुनिया भर में मजबूत इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग को भुनाने के लिए 2021 में अपने इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर आधारित IONIQ 5 मिडसाइज क्रॉसओवर को लॉन्च किया था।

कई कंपनियों को मिलेगा कॉम्पटीशन
ऑडी, पोर्शे और टेस्ला जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स स्पोर्टी डिजाइन और कम्पोनेंट के साथ पारंपरिक रूप से कुशल ईवी को फिर से डिजाइन करने की कोशिश कर रहे हैं, जो आमतौर पर हाई परफॉर्मेंस वाले कॉम्बूशन व्हीकल की ओर आकर्षित होते हैं। हुंडई की प्रतिद्वंद्वी स्टेलंटिस ने भी पिछले साल एक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक डॉज चार्जर को पेश किया था, जो ईवी-प्रतिकूल गियरहेड्स में लगभग 60 साल के मसल कार ब्रांड की विरासत पर बेस्ड था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें