Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Staria Spotted In India With Blue Number Plates What Does It Mean

भारत में ब्लू नंबर प्लेट के साथ नजर आई हुंडई की ये कार, इंटीरियर देखते ही मुंह से निकल जाएगा 'वाह'

हुंडई एक एक ऐसी ही नई कार भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है। दरअसल, हुंडई स्टारिया (Hyundai Staria) को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। ये MPV सेगमेंट की कार होगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 Dec 2023 09:20 AM
share Share

हुंडई की कारों की उनकी लग्जरी इंटीरियर और यूटिलिटी फीचर्स के लिए जाना जाता है। कंपनी अपनी हर कार में बेहतरीन इंटीरियर देती है, ताकी कार के अंदर बढ़िया फील आए। वहीं, कंपनी की महंगी और प्रीमियम कारों में लग्जीरियर ज्यादा बढ़ जाती है। अब हुंडई एक एक ऐसी ही नई कार भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है। दरअसल, हुंडई स्टारिया (Hyundai Staria) को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। बेहतरीन स्पेस वाली ये कार MPV सेगमेंट की होगी। खास बात ये है कि टेस्टिंग के दौरान इस ब्लू नंबर प्लेट के साथ देखा गया।

कई अलग वैरिएंट में आती है स्टारिया
हुंडई स्टारिया के टेस्टिंग की फोटो प्रवीण कुमार भरनीधरन ने शेयर की हैं। जो इंटरनेट के माध्यम से सामने आई हैं। इस कार को चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। फोटोज में ब्लैक कलर की स्टारिया अपनी साइज से लोगों को आकर्षित करती नजर आई। इसका डायमेंशन किआ कार्निवल MPV के करीब है। कार्निवल के विपरीत हुंडई स्टारिया को कई बॉडी स्टाइल में बेचती है। इसमें एक मानक स्टारिया, स्टारिया कार्गो वैन, स्टारिया लाउंज और एक एक्सटेंड रूफ और संशोधित इंटीरियर के साथ टॉप-स्पेक स्टारिया लाउंज लिमोसिन है। इसमें एक स्टारिया लाउंज कैंपर भी है, जो एक हाई-एंड मॉड्यूलर RV है।

हुंडई स्टारिया का डायमेंशन
भारत में देखे गए व्हीकल के अनुसार, यह स्टारिया लाउंज वैरिएंट होने की संभावना है। इसकी लंबाई 5,253mm, चौड़ाई 1,995mm, ऊंचाई 1,990mm से 2,200 mm (वैरिएंट के आधार पर) है। इसका व्हीलबेस 3,273mm है। इस MPV पर दिखाई देने वाली नीली नंबर प्लेटें उन सफेद, पीली, हरी और काली प्लेटों से अलग है। भारत में नीली नंबर प्लेट केवल राजनयिकों के वाहनों को दी जाती है। उनमें आमतौर पर गहरे रंग के शीशे होते हैं।

हुंडई स्टारिया का इंटीरियर
हुंडई स्टारिया के चारों ओर एक बड़ा ग्लास एरिया है। बाहर की तरफ इसमें अट्रैक्टिव LED DRLs शामिल हैं जो बीच में एक कनेक्टिंग लाइट बार के साथ टर्न इंडिकेटर के रूप में काम करते हैं। इसमें LED टेल लाइट और एक रुफ स्पॉइलर भी दिए हैं। अंदर की तरफ दो फ्री-स्टैंडिंग डिस्प्ले हैं, एक इंफोटेनमेंट के लिए बीच में और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए स्टीयरिंग व्हील के पीछे दिया है। इसकी सेकेंड रो में दो कैप्टन सीट के साथ लाउंज सेटअप में 2+2+3 बैठने का लेआउट दिया है।

हुंडई स्टारिया का इंजन
हुंडई स्टारियार में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इनमें से दो ऑप्शन समान G3.5 स्मार्टस्ट्रीम MPI पेट्रोल इंजन के रूपांतर हैं। यह एक V6 इंजन है और एक वैरिएंट में 240 PS, 310 Nm और दूसरे में 270 PS और 330 Nm विकसित करने में सक्षम है। तीसरा इंजन विकल्प 2.2L 4-सिलेंडर डीजल इंजन है जो हमें किआ कार्निवल में भी मिलता है। यह इंजन 177 पीएस और 431 एनएम उत्पन्न करता है। 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें