हुंडई के लिए क्रेटा नंबर-1 और वेन्यू नंबर-2 बनीं, लेकिन नंबर-3 वाले इस मॉडल ने 8 कारों की कर दी हालत खराब
हुंडई इंडिया ने अपनी सितंबर सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। पिछले महीने कंपनी के लिए कुल 11 मॉडल की सेल्स हुई। इसमें 2 इलेक्ट्रिक मॉडल भी हैं। लिस्ट को टॉप करने का काम क्रेटा ने किया।

हुंडई इंडिया ने अपनी सितंबर सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। पिछले महीने कंपनी के लिए कुल 11 मॉडल की सेल्स हुई। इसमें 2 इलेक्ट्रिक मॉडल भी हैं। इन सभी में लिस्ट को टॉप करने का काम क्रेटा ने किया। क्रेटा की पिछले महीने 12,717 यूनिट बिकीं। हालांकि, सितंबर 2022 में इसकी 12,866 यूनिट और अगस्त 2023 में 13,832 यूनिट बिकी थीं। दूसरे नंबर पर वेन्यू और तीसरे पर ऑल न्यू एक्सटर रही। कंपनी के लिए आयोनिक 5 और कोनी ईवी सबसे कम बिकने वाले मॉडल रहे। वहीं, टक्सन की भी सिर्फ 237 यूनिट बिकी।

बात करें सितंबर सेल्स की तो क्रेटा की 12,717 यूनिट, वेन्यू की 12,204 यूनिट, एक्सटर की 8,64 यूनिट, i20 की 6,481 यूनिट, i10 निओस की 5,223 यूनिट, ऑरा की 3,900 यूनिट, वरना की 2,610 यूनिट, अल्काजार की 1,977 यूनिट, टक्सन की 237 यूनिट, आयोनिक 5 की 176 यूनिट और कोना EV की 69 यूनिट बिकीं। इस तरह कंपनी ने पिछले महीने कुल 54,241 यूनिट बेचीं। हुंडई ने सितंबर 2022 में 49,700 यूनिट और अगस्त 2023 में 53,830 यूनिट बेची थीं।
ये भी पढ़ें- रुतबा दिखाने PUNCH के आगे-पीछे लिख दिए 2 शब्द, पुलिस ने देखा फोटो तो काट दिया इतना चालान
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट पर कर रही काम
क्रेटा फेसलिफ्ट की टेस्टिंग की जा रही है। इसके डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट फेशिया में रिफ्रेश लुक मिलेगा। इसके हेडलाइट्स, LED DRLs और ग्रिल डिजाइन में चेंजेस देखने को मिलेंगे। पुराने मॉडल की तुलना में इसमें चौड़ी ग्रिल मिलेगी। फ्रंट लुक के एलिमेंट्स हुंडई एक्सटर और हुंडई सांता फे जैसी कारों से लिए जा सकते हैं। साइड प्रोफाइल पहले जैसा ही रहने की उम्मीद है। एलॉय व्हील भी मौजूदा मॉडल जैसे ही मिलेंगे। इसके रियर प्रोफाइल में अपडेटेड टेल लैंप, रिफ्रेश्ड टेलगेट डिजाइन और नया बंपर मिलने की उम्मीद है।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में मौजूदा पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन मिलते रहेंगे। हालांकि, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की जगह नया 1.5-लीटर टर्बो इंजन मिलेगा। ये 160 Ps की पावर और 253 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। वरना में यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है। फेसलिफ्ट में एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 115 Ps और 143.8 Nm आउटपुट जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल या इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 116 Ps और 250 Nm आउटपुट जनरेट करता है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
ये भी पढ़ें- धीरे-धीरे कम हो रही इस सस्ती कार की डिमांड, सिर्फ 3.54 लाख कीमत; पिछले महीने 68% गिर गई सेल
ADAS की एडवांस्ड सेफ्टी मिलेगी
क्रेटा फेसलिफ्ट में ADAS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। हाल ही में सेल्टोस फेसलिफ्ट को भी ADAS लेवल 2 का अपडेट मिला है, जबकि होंडा एलिवेट में भी ADAS मिलेगा। सेल्टोस में ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, हाईवे ड्राइविंग असिस्ट और स्टॉप एंड गो फंक्शन के साथ नेविगेशन बेस्ड स्मार्ट क्रूज कंट्रोल जैसे ADAS फीचर्स मिलते हैं। क्रेटा फेसलिफ्ट में 360 सराउंड व्यू कैमरा भी मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।