Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Motor India to Increase Prices of its Model Range from January 2024

नए साल में हुंडई भी देगी झटका, कीमतें बढ़ाने का किया ऐलान; सभी मॉडल और वैरिएंट पर होगा इजाफा

नई साल में कार महंगी करने वाली कंपनियों की लिस्ट में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) का नाम भी शामिल हो चुका है। कंपनी 1 जनवरी, 2024 मॉडल के हिसाब से कारों की कीमतों में इजाफा करेगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 7 Dec 2023 02:42 PM
share Share
Follow Us on

नई साल में कार महंगी करने वाली कंपनियों की लिस्ट में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) का नाम भी शामिल हो चुका है। कंपनी 1 जनवरी, 2024 मॉडल के हिसाब से कारों की कीमतों में इजाफा करेगी। कंपनी ने बताया कि बढ़ती इनपुट कॉस्ट, एडवर्स एक्सचेंज रेट और कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते उसे कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं। अभी हुंडई कारों की कीमतें 5.84 लाख रुपए से लेकर 45.95 लाख रुपए तक हैं। नई कीमतों का खुलासा 1 जनवरी को होगा।

ये कंपनियां भी कीमतें बढ़ाएंगी

मारुति सुजुकी ने बढ़ती लागत का हवाला देते हुए कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। भारतीय मार्केट में कंपनी ऑल्टो, बलेनो, ब्रेजा, सेलेरियो, सियाज, डिजायर, ईको, अर्टिगा, ग्रैंड विटारा, इग्निस, एस प्रेसो, स्विफ्ट, वैगन आर, XL6, फ्रोंक्स, इनविक्टो और जिम्नी बेचती है।

टाटा मोटर्स भी जनवरी 2024 से कारों की कीमत बढ़ा देगी। भारतीय ऑटो कंपनी अल्ट्रोज, हैरियर, नेक्सॉन, नेक्सन EV, पंच, सफारी, टियागो, टियागो EV, टिगोर और टिगोर EV की बिक्री करती है।

होंडा ने प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने से अगले साल कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है। जापानी कंपनी फिलहाल केवल तीन कारें होंडा सिटी, होंडा अमेज और होंडा एलिवेट SUV बेचती है।

महिंद्रा की तरफ से भी कारों के दाम में इजाफा करने के संकेत मिले हैं। महिंद्रा XUV300, XUV700, बोलेर, बोलेरो नियो, Scorpio N, स्कॉर्पियो क्लासिक, मराजो, थार और XUV400 EV की बिक्री करती है।

एमजी मोटर का भी कहना है कि वो जनवरी 2024 से कारों के दाम में इजाफा करेगी। ब्रिटिश ऑटो कंपनी भारत में कॉमेट EV, ZS EV, हेक्टर, एस्टर और कग्लॉस्टर जैसी शानदार कारें बेचती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें